image: Posters were put up for mail escorts gigolo in Kotdwar

गढ़वाल से शर्मनाक खबर! शहर में लगे जिगोलो वाली जॉब के पोस्टर, दिन में 10000 कमाई का दावा

जिगोलो जॉब की पेशकश करने वाले ये पोस्टर पूरे शहर में लगे हैं। इतना ही नहीं कोई इन्हें पुलिस स्टेशन के कार्यालय परिसर की दीवारों पर भी चिपका गया है।
Sep 22 2022 2:14PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड का कोटद्वार शहर...यहां इन दिनों जगह-जगह एस्कॉर्ट सर्विस से जुड़े पोस्टर्स लगे हैं। इन पोस्टर्स में बेरोजगार पुरुषों को प्लेब्वॉय जॉब्स और जिगोलो जॉब की पेशकश की गई है।

Posters put up for gigolo in Kotdwar

ये भी लिखा है कि लड़के एस्कॉर्ट कंपनी से जुड़कर हर दिन पांच हजार रुपये से 10 हजार रुपये तक कमा सकते हैं। एस्कॉर्ट नौकरियों में इंट्रस्ट रखने वाले पुरुषों से आवेदन मांगे गए हैं, साथ ही एक वॉट्सएप नंबर भी साझा किया गया है। शहरवासियों की शिकायत के बाद पौड़ी पुलिस पोस्टर लगाने वालों का पता लगाने में जुट गई है। जिगोलो जॉब की पेशकश करने वाले ये पोस्टर कोटद्वार के बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन समेत लगभग सभी प्रमुख चौकों पर चस्पा किए गए हैं। यहां तक कि कोई इन्हें कोटद्वार पुलिस के सर्कल अधिकारी और शहर पुलिस स्टेशन के कार्यालय परिसर की दीवारों पर भी चिपका गया है। आगे पढ़िए

कोटद्वार पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि निवासियों द्वारा पोस्टर के बारे में सूचित किया गया था। हमने पोस्टर पर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल किया था, लेकिन वह स्विच ऑफ था। इसके बाद नंबर को सर्विलांस पर रखा गया। नंबर की जांच करने पर पता चला कि आखिरी बार ये नंबर दिल्ली-हरियाणा सीमा के पास एक्टिव था। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। हालांकि पुलिस ने मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों की पहचान हो जाएगी। घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home