उत्तराखंड में अमीरजादों की गुंडई: सिपाही को बुरी तरह पीटा, वर्दी फाड़ी..कुत्ते से कटवाया
हल्द्वानी में रईसजादों की गुंडई, कॉन्स्टेबल को बुरी तरह पीटा और कुत्ते से कटवाया, तीन लोग गिरफ्तार
Sep 22 2022 6:06PM, Writer:कोमल नेगी
हल्द्वानी में एक कॉन्स्टेबल को ईमानदारी से ड्यूटी करना भारी पड़ गया।
youths beat up the constable in haldwani
कार सवारों को रोकने पर तीन रईसजादों ने कॉन्स्टेबल की जमकर पिटाई कर दी और वर्दी भी फाड़ डाली। केवल इतना ही नहीं इन लोगों ने कॉन्स्टेबल को कुत्ते से भी कटवाया। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। कॉन्स्टेबल ने जब कार सवारों को रोकने की कोशिश की तो नशे में धुत तीन भाइयों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के दौरान रईसजादों ने कॉन्स्टेबल को बेरहमी से पीटा और वर्दी भी फाड़ दी। इससे भी जब उनका मन नहीं भरा तो, कॉन्स्टेबल को काटने के लिए उस पर कुत्ता भी छोड़ दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी राकेश बोरा ने कहा कॉन्स्टेबल कुंदन सिंह आम्रपाली चौकी में तैनात हैं। आगे पढ़िए
सोमवार देर रात कॉन्स्टेबल थाना आ रहे थे। इस दौरान उन्होंने लामाचौड़ स्कूल के पास सड़क किनारे बिना नंबर कार खड़ी देखी। उस कार में तीन युवक बैठे हुए थे, जो नशे की हालत में थे। इस दौरान कॉन्स्टेबल ने जब उनसे पूछताछ की तो तीनों उससे उलझ पड़े और जमकर मारपीट की। केवल इतना ही नहीं इन रईसजादों ने कॉन्स्टेबल की वर्दी फाड़ डाली। इस के साथ ही गाड़ी में बैठे कुत्ते को भी कॉन्स्टेबल छोड़ दिया। कॉन्स्टेबल किसी तरह से वहां से जान बचाकर भागा। पीड़ित ने घटना की सूचना साथी पुलिसकर्मियों को दी जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कार सवारों को रोकने की कोशिश की तो तीनों आरोपी लामाचौड़ पुलिस चौकी का बैरियर तोड़ कालाढूंगी की ओर भागने लगे। उनका पीछा करते हुए पुलिस ने तीनों कार सवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अमित सागर, प्रदीप सागर उर्फ अमन और पूरन चंद सागर बताया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी आरोपी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं और तीनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट, लूट सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।