टिहरी झील में मिली 15 साल के आशीष कंडवाल की लाश, पेपर पर लिखा था- I Love You Mom
19 सितंबर को आशीष और उसका साथी रक्षित गणित का पेपर देने स्कूल गए थे, लेकिन परीक्षा खत्म होने के बाद दोनों घर नहीं लौटे।
Sep 22 2022 5:18PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
नई टिहरी में तीन दिन पहले कॉन्वेंट स्कूल के दो छात्र लापता हो गए थे।
body found in Tehri lake
इनमें से एक का शव टिहरी बांध की झील से बरामद हुआ है। जबकि दूसरे की तलाश जारी है। मृत छात्र की पहचान 15 साल के आशीष कंडवाल उर्फ साहिल के रूप में हुई। आशीष अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी मौत की खबर से परिजन गहरे सदमे में हैं। माता-पिता और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। एसडीआरएफ और थाना पुलिस को झील किनारे से स्कूल ड्रेस और जूते भी मिले हैं। मृत छात्र के कपड़ों के पास गणित का प्रश्नपत्र भी मिला है। प्रश्नपत्र पर उसने आई लव यू मॉम लिखा है। आशीष का परिवार नई टिहरी के ई. ब्लॉक में रहता है। पिता राम सिंह कंडवाल जिला ग्राम्य विकास अभिकरण में चतुर्थ श्रेणी पद पर कार्यरत है। उनका एक बेटा और बेटी है। परिवार का इकलौता चिराग बुझने से मां रजनी देवी, पिता राम सिंह और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है।
19 सितंबर को अर्द्ध वार्षिक परीक्षा का गणित का पेपर खत्म करने के बाद आशीष घर नहीं लौटा था। कक्षा 9 में पढ़ने वाला आशीष और उसका 15 वर्षीय दोस्त रक्षित पंवार तीन दिन से लापता थे। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो दोनों बौराड़ी से बीपुरम की ओर पैदल जाते हुए दिखाई दिए लेकिन इसके आगे वह कहां गए किसी को पता नहीं है। बुधवार को पुलिस को कोटी कॉलोनी में झील के पास एक छात्र की स्कूल ड्रेस और जूते मिले। सर्च अभियान के दौरान आशीष कंडवाल का शव करीब 30 फीट गहराई में टिहरी झील के पानी के भीतर मिला। स्कूल ड्रेस से गणित का प्रश्नपत्र मिला है जिसमें आशीष ने आई लव यू मॉम लिखा हुआ है। गांव के लोगों ने बताया कि आशीष पढ़ाई में होनहार था लेकिन उसने यह कदम क्यों उठाया समझ में नहीं आ रहा है। पुलिस ने बताया कि दूसरे छात्र की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।