image: teacher bad touches girl students In Pauri Garhwal

गढ़वाल: शिक्षक ने ट्यूशन के बहाने छात्राओं से की गंदी बात, 1 बच्ची की हिम्मत से खुला राज

घर में ट्यूशन के बहाने छात्राओं से करता था छेड़छाड़, एक छात्रा की हिम्मत से शिक्षक का घिनौना राज हुआ उजागर
Sep 22 2022 7:45PM, Writer:कोमल नेगी

पौड़ी जिले के बीरोंखाल तहसील के एक माध्यमिक स्कूल में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।

teacher bad touches girl students In Pauri Garhwal

यहां पर छात्राओं को शिक्षक के द्वारा ट्यूशन पर बुलाकर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। वहीं छात्राओं की शिकायत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीईओ पौड़ी ने प्रकरण की निष्पक्ष जांच बीईओ बीरोंखाल को सौंपी है। जांच रिपोर्ट आने पर पूरी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल एक माध्यमिक स्कूल में कुछ दिनों पहले हुई पीटीए की बैठक में स्कूल की कुछ छात्राओं ने एक शिक्षक पर उन्हें अकेले ट्यूशन बुलाकर छेड़छाड़ किए जाने की शिकायत की थी।

छात्राओं ने पीटीए के सदस्यों को बताया कि उन्हें शिक्षक ट्यूशन अकेले में गलत टच करते हैं।छात्राओं की शिकायत का एक वीडियो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें छात्राओं को शिक्षक के बैड टचिंग की शिकायत करते सुना जा रहा है। इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी डा. आनंद भारद्वाज ने तत्काल प्रधानाचार्य से रिपोर्ट मांगी। वहीं सीईओ ने बताया कि प्रधानाचार्य ने अपनी रिपोर्ट में प्रकरण को पूरी तरह झूठा बताया है। मामले की निष्पक्ष रूप से जांच की जा रही है। सच सामने आते ही आरोपी के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home