अंकिता भंडारी की कहानी: बिजनेस सब्जेक्ट की बेस्ट स्टूडेंट, 12वीं में किया था स्कूल टॉप
Ankita Bhandari Murder Case अंकिता न केवल मेहनती और होशियार थी, बल्कि दूसरों की मदद करने से भी कभी पीछे नहीं हटती थी।
Sep 24 2022 5:29PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
अंकिता भंडारी मर्डर केस Ankita Bhandari Murder Case के बाद से पूरे उत्तराखंड में इंसाफ की मांग की जा रही है।
Story of Ankita Bhandari
अंकिता के पैतृक गांव में हर कोई शोक में डूबा हुआ है। परिजन और दोस्त ये मानने को तैयार नहीं हैं कि अंकिता अब इस दुनिया में नहीं है। अंकिता न केवल मेहनती और होशियार थी, बल्कि दूसरों की मदद करने से भी कभी पीछे नहीं हटती थी। अंकिता के क्लासमेट कहते हैं कि अंकिता ने कॉमर्स सब्जेक्ट लेकर 12वीं कक्षा में पूरे स्कूल में टॉप किया था। पौड़ी गढ़वाल के BR मॉर्डन स्कूल से अंकिता की पढ़ाई हुई है। टॉपर होने के साथ-साथ उसे बिजनेस सब्जेक्ट में भी बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड मिला था। दोस्तों ने बताया कि अंकिता क्लास में हर सवाल का जवाब देती थी इसलिए टीचर उसे काफी पसंद करते थे। अंकिता के परिवार में माता-पिता और भाई हैं। मां आंगनबाड़ी में काम करती हैं और परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं।
BR मॉर्डन स्कूल के प्रिंसिपल कहते हैं कि 12वीं कक्षा में अंकिता ने 88 फीसदी लेकर कॉमर्स संकाय में टॉप किया था। वो हंसमुख थी और पढ़ाई को लेकर सीरियस रहती थी। प्रिंसिपल ने कहा कि जब हमने अंकिता की मौत की खबर सुनी तो एक बार के लिए यकीन नहीं हुआ। उनका कहना है कि अंकिता के हत्यारों को हर हाल में फांसी की सजा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में हम और पूरा स्कूल पीड़ित परिवार के साथ है। पुलिस ने इस मामले में बीजेपी नेता के बेटे पुलकित आर्य सहित मैनेजर सौरभ भास्कर और असिस्टेंट मैनेजर अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया है। उधर बीजेपी ने पुलकित आर्य की गिरफ़्तारी के बाद विनोद आर्य और उनके पुत्र डॉ अंकित आर्य को पार्टी से निष्काषित कर दिया है। पुलकित आर्य ही उस रिजॉर्ट का संचालक था, जहां अंकिता काम करती थी। उधर Ankita Bhandari Murder Case से भड़के स्थानीय लोगों ने आरोपी पुलकित आर्य के रिजॉर्ट के पिछले हिस्से को आग के हवाले कर दिया है।