उत्तराखंड में समूह ग की 12 भर्ती परीक्षाएं जल्द, UKPSC ने जारी किया कैलेंडर..पढ़िए डिटेल
उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। UKPSC द्वारा समूह की 12 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया गया है।
Sep 28 2022 1:28AM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने प्रदेश में समूह-ग की 12 और भर्तियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। UKPSC Group C 12 Recruitment Exam Calendar आयोग ने इन 12 भर्तियों के विज्ञापन प्रकाशन की तिथि और परीक्षा तिथि जारी की है। दरअसल बीते सोमवार को राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ.राकेश कुमार ने अधिकारियों के साथ परीक्षा कैलेंडर को लेकर बैठक ली। जिसके बाद समूह-ग की 12 और भर्तियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। इससे पहले आयोग चार भर्तियों का कैैलेंडर जारी कर चुका है। आयोग के अध्यक्ष डॉ.राकेश कुमार ने बताया कि हाईकोर्ट के महिला आरक्षण पर आए निर्णय के बाद सरकार के आदेश के इंतजार में कुछ भर्तियों की प्रक्रिया लटकी हुई हैं। इनमें पीसीएस-जे परीक्षा, एई परीक्षा, सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा, असिस्टेंट प्रोफेसर, वन क्षेत्राधिकारी और सहायक भू-वैज्ञानिक परीक्षा शामिल हैं। शासन से आरक्षण प्रक्रिया सुनिश्चित करने के बाद आयोग इन पर भी तत्काल कार्रवाई करेगा और इनकी भर्ती प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।आयोग के अध्यक्ष डॉ.राकेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में 29 अधियाचनों को संशोधित करने की कार्यवाही शासन स्तर पर गतिमान है। शासन से संशोधित अधियाचन मिलने के बाद आयोग उनके लिए अलग से परीक्षा कैलेंडर जारी करते हुए समानांतर परीक्षाएं कराएगा।