image: Drugs and girls were supplied in Pulkit Arya hotel

अंकिता मर्डर केस में बड़ा खुलासा: होटल में सजता था नशा, लड़की और सेक्स का बाजार

अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सोमवार शाम एसआईटी के हवाले कर दी गई है। इस रिपोर्ट में कई खुलासे हुए हैं।
Sep 28 2022 1:35AM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

अंकिता भंडारी हत्याकांड में पकड़े गए रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य को लेकर भी हर दिन बड़े खुलासे हो रहे हैं।

Drugs and girls were supplied in Pulkit Arya hotel

बताया जा रहा है कि पिता की पहुंच की हनक में चूर रहने वाला पुलकित वनंत्रा रिजॉर्ट में मालिक की तरह नहीं, बल्कि गुंडों की तरह व्यवहार करता था। यहां के कर्मचारियों ने मीडिया को बताया कि वह कभी भी समय पर पूरी सैलरी नहीं देता था। रिजॉर्ट में पहले काम करने वाले दंपती ने खुलासा किया था कि वनंत्रा रिजॉर्ट में जिस्मफरोशी और नशे का कारोबार भी चलता था। रिजॉर्ट का संचालक पुलकित आर्य महिला कर्मचारियों पर बुरी नीयत रखता था, कर्मचारियों के साथ मारपीट भी करता था। किसी को भी रिजॉर्ट से बाहर जाने की अनुमति नहीं थी। बताया कि रिजॉर्ट में लड़कियों को बुलाया जाता था। पुलकित आर्य और मैनेजर अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता इन लड़कियों की रजिस्टर में एंट्री करने से मना करता था। उन्होंने बताया कि इन लड़कियों को ग्राहकों के कमरे में भेजा जाता था। खास ग्राहकों की भी रजिस्टर में एंट्री नहीं होती थी। विवेक ने बताया कि पुलकित आर्य बहुत ही गुस्सैल प्रवृत्ति का था। वह कर्मचारियों से मारपीट करता था। बताया कि पुलकित आर्य ने एक बार उनके साथ भी मारपीट की थी। विवेक ने बताया कि रिजॉर्ट में बिना लाइसेंस के शराब स्टॉक की जाती थी। शराब को ग्राहकों को दोगुने दाम पर बेचा जाता था। ग्राहकों को चरस, स्मैक गांजा सभी कुछ सप्लाई किया जाता था। पुलकित आर्य कर्मचारियों को वेतन नहीं देता था। कर्मचारी जब उससे वेतन मांगते तो वह पहले मारपीट करता और फिर चोरी का आरोप लगाकर निकाल देता था। ईशिता बताती है कि एक पटवारी और पुलकित आर्य के गठजोड़ से रिजॉर्ट में अवैध काम हो रहे थे। पटवारी आए दिन होटल में ही रहता था। जब पटवारी रिजॉर्ट में आता था तो उसके आसपास रिजॉर्ट में आई कुछ युवतियां खड़ी रहती थी। आगे पढ़िए

अंकिता हत्याकांड को लेकर लोगों में गुस्सा बरकरार है। इस बीच, ऋषिकेश एम्स में अंकिता भंडारी के शव का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंकिता के शरीर पर चोटों के कई निशान पाए गए हैं। अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सोमवार शाम एसआईटी के हवाले कर दी गई है। इस रिपोर्ट में कई खुलासे हुए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंकिता के शरीर पर पांच जगह चोट के निशान होने का उल्लेख है। अंकिता की मौत का कारण पानी में डूबना और दम घुटना बताया गया है। हालांकि अंकिता के साथ दुष्कर्म की बात सामने नहीं आई है, लेकिन संदेह दूर करने के लिए सैंपल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। अंकिता के परिजन पोस्टमार्टम के बाद से ही रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग कर रहे थे, देर शाम उन्हें भी यह रिपोर्ट उपलब्ध करा दी गई। अंकिता हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी ने रिजॉर्ट पहुंचकर वहां के स्टाफ के बयान दर्ज किए हैं। घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य भी एकत्र किए।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home