image: Kanungo Abdul Habib arrested while taking bribe in Ranikhet

उत्तराखंड: कानून-गो अब्दुल हबीब ने रिश्वत के लिए बेचा ईमान, जेब और घर से निकला लाखों कैश

तलाशी लेने पर आरोपी की जेब से 77840 रुपये नकद मिले। वहीं सरकारी आवास से 80 हजार रुपये व हल्द्वानी स्थित निजी आवास से 2.10 लाख रुपये कैश बरामद किया गया है।
Sep 29 2022 5:32PM, Writer:कोमल नेगी

रानीखेत में विजिलेंस की टीम ने तहसील मुख्यालय में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो को दस हजार की रिश्वत लेते पकड़ा। कानूनगो अब्दुल हबीब खान के दो घरों से भी पुलिस को लाखों की नकदी मिली है।

Kanungo Abdul Habib arrested while taking bribe

आरोप था कि कानूनगो जमीन के दाखिल खारिज के एवज में दस हजार की घूस मांग रहा है। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक विजिलेंस प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर ट्रैप टीम ने कार्यालय में छापा मारकर रजिस्ट्रार कानूनगो को 10 हजार रुपये की घूस लेते धर दबोचा। तलाशी लेने पर आरोपी की जेब से 77840 रुपये नकद मिले। वहीं सरकारी आवास से 80 हजार रुपये कैश, एक आइफोन, 12 बोर की लाइसेंसी एकनाली बंदूक व 13 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। विजिलेंस की दूसरी टीम ने आरोपित रजिस्ट्रार कानूनगो के हल्द्वानी स्थित निजी आवास पर भी छापा मारा है, जहां से 2.10 लाख रुपये नकद मिले हैं। रजिस्ट्रार कानूनगो अब्दुल हबीब खान के खिलाफ काठगोदाम निवासी हिमांशु जोशी ने 21 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने इसी साल मार्च में तल्ला सल्ट के जिहाड़ गांव में जमीन खरीदी थी। रजिस्ट्री भी हो गई, लेकिन दाखिल-खारिज के लिए रजिस्ट्रार कानूनगो अब्दुल हबीब 10 हजार रुपये रिश्वत मांगने लगा। रकम देने के लिए 28 सितंबर यानि बुधवार को तहसील मुख्यालय स्थित कार्यालय में हिमांशु को बुलाया गया था। गोपनीय जांच में शिकायत सही पाए जाने पर सीओ विजिलेंस दीपशिखा अग्रवाल की अगुआई में टीम गठित की गई। बुधवार को टीम ने तहसील मुख्यालय स्थित कार्यालय में छापा मारा। इस दौरान रजिस्ट्रार कानूनगो अब्दुल हबीब को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी विजिलेंस प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा कि आरोपी के पास बड़ी मात्रा में रकम कहां से आई, इसकी जांच कराई जा रही है। रजिस्ट्रार कानूनगो के अन्य सरकारी कार्यों की भी जांच की जाएगी। अभियुक्त अब्दुल हबीब खान के खिलाफ धारा-7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home