हल्द्वानी से गायब हुई मीनाक्षी को लेकर बड़ा अपडेट, अल्मोड़ा जाकर कर ली शादी..जारी किया वीडियो
हल्द्वानी से गायब हुई मीनाक्षी चन्द्रा ने अल्मोड़ा जाकर अपनी मर्जी से शादी कर ली है। पढ़िए पूरी खबर, देखिए वीडियो
Sep 29 2022 5:12PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
हल्द्वानी से गायब हुई मीनाक्षी चन्द्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
Haldwani Meenakshi Chandra Video
मीनाक्षी चन्द्रा ने खुद का वीडियो जारी किया है और कहा है कि उसने अपनी खुशी से शादी कर ली है। अपने परिवार को दिए संदेश में मीनाक्षी ने कहा है कि परिवार वाले उसकी चिंता न करें। युवती ने ये भी कहा है कि उसके भाई ने उसका फोन ले लिया था, जिस वजह से वो फोन नहीं कर सकी। युवती ने कहा है कि वो एकदम खुश है और परिवार वाले अब ससुराल वालों को तंग न करे, न ही कोई कार्रवाई करें। आपको बता दें कि हल्द्वानी के दमुआ ढुंगा से गदरपुर स्थित सरस्वती कॉलेज जा रही छात्रा मीनाक्षी गायब हो गई थी। छात्रा के भाई ने थाने में तहरीर देकर अपहरण कर हत्या किए जाने का अंदेशा जताया था। पुलिस छात्रा की तलाश में जुट गई थी। अब छात्रा ने ये वीडियो जारी किया है। आप भी देखिए Haldwani Meenakshi Chandra Video साभार- उत्तराखंड डाकिया