image: Time table of many trains coming from Dehradun changed

देहरादून से जाने वाले रेलवे यात्री ध्यान दें, 12 से ज्यादा ट्रेनों का टाइम टेबल बदला..देखिए नया शेड्यूल

ट्रेन से आने जाने वाले यात्री ध्यान दें, बदल गया है दून से चलने वाली दर्जन भर ट्रेनों का समय, जान लीजिए नया टाइम टेबल
Oct 1 2022 5:34PM, Writer:कोमल नेगी

अगर आप भी अक्सर देहरादून से अलग-अलग शहरों में ट्रेन से ट्रैवल करते हैं तो इस खबर को अंत तक पढ़ लीजिए।

Time table changed of many trains in Dehradun

दून से चलने वाली दर्जन भर ट्रेनों का समय बदल दिया गया है। अगर आप ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो दून से चलने वाली ट्रेनों के बदले समय के बारे में जान लें नहीं तो आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है।एक अक्तूबर यानी कि आज से देहरादून आने-जाने वाली 16 ट्रेनों का समय बदल गया है। इनमें दून से जाने वाली नौ और दून आने वाली 7 ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों के समय में 5 से 15 मिनट तक का फर्क पड़ा है। स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नई समयसारणी आज शनिवार से लागू हो जाएगी। देहरादून से जाने वाली जिन ट्रेनों का समय बदला है, उसमें, मुजफ्फरपुर और गोरखपुर जाने वाली राप्तीगंगा, देहरादून से काठगोदाम जाने वाली नैनी-दून जनशताब्दी, दिल्ली जाने वाली शताब्दी, दिल्ली जाने वाली मूसरी एक्स शामिल हैं। आगे पढ़िए

मुजफ्फरपुर और गोरखपुर जाने वाली राप्तीगंगा पहले अपराह्न तीन बजकर 20 मिनट पर जाती थी, जो अब तीन बजकर 15 मिनट पर जाएगी। देहरादून से काठगोदाम जाने वाली नैनी-दून जनशताब्दी अपराह्न तीन बजकर 45 मिनट की जगह अब तीन बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी। दिल्ली जाने वाली शताब्दी शाम पांच के बजाए अब चार बजकर 55 मिनट, वाराणसी जाने वाली जनता एक्स शाम छह बजकर 15 मिनट की जगह साढ़े छह बजे जाएगी। दिल्ली जाने वाली मूसरी एक्स. रात नौ बजकर 20 मिनट की जगह अब नौ बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी। वहीं दून आने वाली जिन ट्रेनों का समय बदला है, उसमें कोटा से आने वाली नंदादेवी एक्सप्रेस, वाराणसी से आने वाली जनता एवं राप्तीगंगा शामिल हैं। कोटा से आने वाली नंदादेवी एक्सप्रेस, पहले सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर आती थी, जो अब पांच बजकर 45 मिनट पर आएगी। वाराणसी से आने वाली जनता पहले सुबह छह बजकर 30 मिनट पर आती थी, अब छह बजकर 25 मिनट पर आएगी। राप्तीगंगा पहले दोपहर दो बजे के बजाए दो बजकर पांच मिनट पर आएगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home