अंकिता हत्याकांड: आज उत्तराखंड बंद, अलग-अलग जोन में बांटे गए शहर
Ankita Bhandari murder के विरोध में आज उत्तराखंड बंद है। अलग अलग संगठनों ने आज उ्तरांखंड बंद का आह्वान किया है।
Oct 2 2022 11:50AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
अंकिता भंडारी मर्डर केस Ankita Bhandari murder को लेकर उत्तराखंड में आज यानी रविवार को उत्तराखंड बंद का आह्वान किया गया है।
Ankita Bhandari murder Uttarakhand band
उत्तराखंड क्रान्ति दल की तरफ से ये ऐलान किया गया है, जिसे कांग्रेस के अलावा करीब 40 संगठनों का समर्थन मिला है। सभी की एक सुर में मांग है कि अंकिता भंडारी मर्डर केस को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर सभी दोषियों को फांसी दी जाए। आज बुलाए गए बंद का असर भी कई जिलों में देखने को मिल रहा है। उत्तरकाशी से लेकर देहरादून, हरिद्वार में बाजार पूरी तरह से बंद हैं। पौड़ी में भी पूर्ण बंद की खबर आ रही है। बंद को देखते हुए पुलिस और जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। उत्तराखंड पुलिस ने शहरों को 9 सुपर जोन, 21 जोन और 43 सेक्टर में बांटा है। दूसरी तरफ विपक्षी दलों और सामाजिक संगठनों द्वारा बंद को सफल बनाने के लिए मार्च भी निकाला गया और अंकिता को न्याय दिलाने के लिए उनसे समर्थन की मांग की गई।