image: Police interrogates Pulkit Arya in Ankita murder case

उत्तराखंड पुलिस की सख्ती के आगे टूट गया पुलकित, अब मुंह से निकला उस रात का सारा सच

अंकिता हत्याकांड-पुलिस की सख्ती के आगे टूटा पुलकित, बताई घटना की रात की सारी सच्चाई..आप भी पढ़िए
Oct 3 2022 4:14PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

अंकिता हत्याकांड में गिरफ्तारी के बाद आरोपी पुलकित आर्य ने कहा था कि उसने ऐसा गुस्से में किया।

Police interrogates Pulkit Arya

अंकिता ने उसका मोबाइल फेंक दिया था। इसके बाद उसने अंकिता को नहर में धक्का दे दिया, लेकिन पुलकित की ये कहानी पूरी तरह झूठी है। अपनी इसी कहानी से पुलकित ने एसआईटी को बरगलाने की कोशिश की थी, लेकिन टेक्निकल एक्सपर्ट के आगे उसकी कहानी फेल हो गई। एक्सपर्ट ने पाया कि उसका मोबाइल अगले दिन स्विच ऑफ हुआ था। टेक्निकल एक्सपर्ट के मुताबिक आरोपी पुलकित का मोबाइल अगले दिन दोपहर में बंद हुआ था। वह दूसरे मोबाइल पर व्हॉट्सएप चला रहा था। 18 सितंबर को नहर में धक्का देकर अंकिता की हत्या को उसने दुर्घटना दर्शाने के लिए मोबाइल को आधार बनाया था।

पुलिस की सख्ती के सामने पुलकित टूट गया और उसने बताया कि अपनी कहानी को साबित करने के लिए उसने हत्या के अगले दिन मोबाइल नहर में फेंका था। आरोपी पुलकित ने बताया कि अंकिता की हत्या करने के बाद जब वह वापस आया तो उसे कोई कहानी बुननी थी ताकि यह हादसा लगे। ऐसे में मोबाइल अगले दिन नहर में फेंक दिया था। यही कारण है कि मोबाइल पर 19 सितंबर को भी घंटी जा रही थी। वह मोबाइल को उसी स्थान पर फेंकना चाहता था, जहां अंकिता को धक्का दिया था। सीसीटीवी से बचने के लिए उसने दूसरा रास्ता चुना। वो जंगल के रास्ते नहर तक पहुंचा और वहां मोबाइल फेंक दिया। पुलिस दो दिनों से पुलकित और उसके दोस्तों से पूछताछ कर रही है। अब तक जिस तरह के सबूत मिले हैं, उससे ये साफ हो गया है कि पुलकित ने सोची-समझी साजिश के तहत अंकिता की हत्या की थी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home