उत्तराखंड में युवाओं के लिए खुशखबरी, UKPSC में 'सूमह ग' के लिए निकली बंपर भर्ती..पढ़िए डिटेल
अच्छी खबर, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समूह 'ग' में उत्तराखंड वन विभाग के अंतर्गत निकाले 894 पद..पढ़िए UKPSC Recruitment All Detail
Oct 23 2022 6:42PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड में लंबे समय से अनारक्षित के पदों पर भर्ती का इंतजार कर रहे उत्तराखंड के हजारों बेरोजगार युवाओं के लिए एक खुशखबरी सामने आई है।
UKPSC Forest Department Recruitment 2022
जी हां, दीपावली का यह दिन सरकारी नौकरी की तलाश करें युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका लेकर आया है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समूह 'ग' में उत्तराखंड वन विभाग के अंतर्गत वन आरक्षी परीक्षा-2022 के लिए सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।
UKPSC Forest Department Recruitment 2022 last date
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 11 नवंबर रखी गई है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार ने वन विभाग के अंतर्गत वन आरक्षी परीक्षा के लिए 894 पदों पर भर्ती विज्ञप्ति जारी की है।
UKPSC Recruitment All Detail
जिसमें अनुसूचित जाति के 164 पद, अनुसूचित जनजाति के 37 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 126 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 94 पद, अनारक्षित 473 पद हैं। इनमें क्षैतिज आरक्षण उत्तराखंड स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित के 18 पद, उत्तराखंड पूर्व सैनिक के 45 पद, उत्तराखंड के अनाज 24 पद और महिला आरक्षित 268 पद हैं।
UKPSC Forest Department Recruitment 2022 age limit
आवेदन करने की आयु 18 वर्ष से 28 वर्ष तय की गई है। इस भर्ती में आवेदन से लेकर शुल्क और अन्य चीजों की पूरी जानकारी आपको उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारी वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर मिल जाएगी।