गढ़वाल का ‘महाबली’ डॉक्टर, शाकाहार के दम पर पाया गठीला शरीर..वर्ल्ड चैंपियनशिप की है तैयारी
कमाल की बात ये है कि Srinagar Garhwal के bodybuilder डॉ. धीरज Dr. Dheeraj Kumar ने शाकाहार के दम पर शानदार बॉडी बनाई है। वो मांसाहार से अक्सर परहेज करते हैं। देखिए तस्वीरें
Oct 24 2022 9:33AM, Writer:कोमल नेगी
बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस...किसी के लिए जरूरत, तो किसी के लिए जुनून। भागदौड़ भरी जिंदगी में हम फिट तो रहना चाहते हैं, लेकिन मेहनत करने का साहस नहीं जुटा पाते। आपने भी कभी न कभी हर दिन एक्सरसाइज करने का संकल्प जरूर लिया होगा, लेकिन जल्द ही खुद से किया वादा तोड़ भी दिया होगा।
Srinagar Garhwal bodybuilder Dr. Dheeraj Kumar
तो चलिए आपको एक इंस्पायरिंग स्टोरी सुनाते हैं, इस स्टोरी के हीरो एक डॉक्टर हैं, जो लोगों को न सिर्फ हेल्थ टिप्स देते हैं, बल्कि खुद की फिटनेस का भी खूब ख्याल रखते हैं। हम बात कर रहे हैं डॉ. धीरज कुमार की, जो कि डॉक्टर होने के साथ-साथ प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर भी हैं। जब भी हम किसी डॉक्टर की बात करते हैं तो एक मोटा चश्मा लगाए और सफेद कोट पहने शख्स की तस्वीर हमारी नजरों के समने आ जाती है, लेकिन संयुक्त अस्पताल श्रीनगर में तैनात चिकित्सा अधिकारी डॉ. धीरज कुमार इस तस्वीर से एकदम अलग दिखते हैं। आगे देखिए तस्वीरें
Srinagar Garhwal bodybuilder Dr. Dheeraj Kumar 01
1
/
हाल में उन्होंने दून में आयोजित डी टू ओपन क्लासिक नेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता। अब डॉ. धीरज मलेशिया में नवंबर में होने वाली मिस्टर वर्ल्ड प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की तैयारी में जुटे हैं।
Srinagar Garhwal bodybuilder Dr. Dheeraj Kumar 02
2
/
डॉ. धीरज मूलरूप से यूपी के मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। परिवार रुड़की में रहता है। यूपी से शुरुआती पढ़ाई करने के बाद उन्होंने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया। बाद में श्वास रोग में फेलोशिप की।
Srinagar Garhwal bodybuilder Dr. Dheeraj Kumar 03
3
/
पढ़ाई के साथ बॉडी बिल्डिंग का भी खूब शौक रहा और वो पिछले 8 साल से कठिन ट्रेनिंग कर रहे हैं। कमाल की बात ये है कि डॉ. धीरज ने शाकाहार के दम पर शानदार बॉडी बनाई है। वो मांसाहार से अक्सर परहेज करते हैं।
Srinagar Garhwal bodybuilder Dr. Dheeraj Kumar 04
4
/
भोजन में शाकाहार को तरजीह देते हैं। डॉ. धीरज कहते हैं कि अगर अच्छी डायट फॉलो की जाए तो शाकाहार अपनाकर भी अच्छी सेहत पाई जा सकती है। ऐसा कोई भी कर सकता है। इन दिनों डॉ. धीरज मिस्टर वर्ल्ड प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं।