image: Ankita Bhandari Murder Case Latest Updates

अंकिता को भी मनानी थी दिवाली, बेटी के जाने से सूनी हुई गांव की दिवाली..सदमे में मां-पिता

Ankita Bhandari जिंदा होती तो परिवार संग दिवाली मना रही होती, सहेलियों संग चहक रही होती, लेकिन अफसोस कि ऐसा हो न सका।
Oct 24 2022 4:14PM, Writer:--Select--

देशभर मे कल दिवाली मनाई जाएगी, लेकिन उत्तराखंड का एक घर ऐसा भी है, जहां शायद कभी उजाला नहीं हो सकेगा।

Ankita Bhandari Murder Case Latest Updates

कुछ दरिंदों की बदनीयत का शिकार हुई अंकिता भंडारी का परिवार कभी सामान्य जिंदगी नहीं जी सकेगा। परिवार की बेटी आर्थिक मजबूरियों के चलते यमकेश्वर के वनंत्रा रिजॉर्ट में जॉब करने गई थी। एक महीना भी पूरा नहीं हुआ था कि अंकिता की मौत की खबर आ गई। 19 साल की जिस बेटी पर पूरा परिवार जान छिड़कता था, वो अब नहीं रही। अंकिता जिंदा होती तो परिवार संग दिवाली मना रही होती, सहेलियों संग चहक रही होती, लेकिन अफसोस कि ऐसा हो न सका। बता दें कि पौड़ी जिले के यमकेश्वर में वनंत्रा रिजॉर्ट में अंकिता भंडारी (19) रिसेप्शनिस्ट के रूप में कार्य करती थी। 18 सितंबर की रात वह अचानक लापता हो गई तो उसकी तलाश शुरू हुई। अंकिता की गुमशुदगी के मामले में 23 सितंबर को पुलिस ने रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में उन्होंने हत्या की बात स्वीकारी। अगले दिन अंकिता का शव नहर से बरामद किया गया। मामले की जांच एसआईटी कर रही है, हालांकि लोग मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि मामले में मुख्य आरोपी पुलकित आर्य वरिष्ठ बीजेपी नेता का बेटा है। यमकेश्वर की बीजेपी विधायक पर सबूत मिटाने के आरोप भी लगे हैं। इन तमाम बातों को देखते हुए हाईकोर्ट ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में एसआईटी को केस डायरी के साथ स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। इसे लेकर पौड़ी गढ़वाल निवासी आशुतोष नेगी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याची ने इस प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की है, उन्होंने विधायक रेनू बिष्ट पर सबूत मिटाने के गंभीर आरोप भी लगाए हैं। न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा की एकलपीठ ने Ankita Bhandari Murder Case की सुनवाई के बाद अगली सुनवाई के लिए तीन नवंबर की तारीख तय की है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home