उत्तराखंड के बॉडी बिल्डर अनिल बिष्ट को बधाई, थाईलैंड मिस्टर यूनिवर्स प्रतियोगिता में जीता गोल्ड
प्रतियोगिता में अल्मोड़ा के बॉडी बिल्डर अनिल बिष्ट Anil Bisht Bodybuilder ने गोल्ड मेडल जीत कर जिले समेत पूरे राज्य का नाम रोशन किया है।
Oct 24 2022 5:40PM, Writer:कोमल नेगी
थाईलैंड में आयोजित हुई मिस्टर यूनिवर्स प्रतियोगिता उत्तराखंड के युवक का नाम चर्चित रहा।
Uttarakhand Anil Bisht Mr. Universe
प्रतियोगिता में अल्मोड़ा के बॉडी बिल्डर अनिल बिष्ट ने गोल्ड मेडल जीत कर जिले समेत पूरे राज्य का नाम रोशन किया है। अनिल इससे पूर्व हुईं अनेक प्रतियोगिताओं में अपना जलवा दिखा चुके है और कई मेडल अपने नाम कर चुके हैं। अनिल बिष्ट की इस उपलब्धि से उनके परिजनों के बीच खुशी की लहर छा गई है। अनिल बिष्ट मूल रूप से अल्मोड़ा के रहने वाले हैं और फिलहाल अपने परिवार वालों के साथ दिल्ली के गाजियाबाद में रहते हैं। आगे पढ़िए
बॉडी बिल्डिंग के पैशन ने उनको इंटरनेशनल लेवल पर मशहूर बना दिया है। अब वे थाईलैंड में अपना जलवा बिखेर कर आए हैं और गोल्ड मेडल जीत कर आए हैं। दरअसल थाईलैंड में आयोजित इस बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में दर्जनों देशों से आए प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। 17 से 20 अक्टूबर तक प्रतियोगिता थाईलैंड (बैंकॉक) में आयोजित हुई मिस्टर यूनिवर्स प्रतियोगिता में बॉडी बिल्डर अनिल बिष्ट Anil Bisht Bodybuilder ने गोल्ड मेडल जीता है। अनिल इससे पूर्व भी आयोजित हुईं अनेक प्रतियोगिताओं में अपना जलवा दिखा चुके है।