उत्तराखंड के 4 जिलों में अगले 2 दिन होगी बारिश-बर्फबारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
जिन जिलों में बारिश-बर्फबारी की संभावना बनी हुई है, उनमें चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जैसे जिले शामिल हैं। पढ़िए uttarakhand weather news 8 november
Nov 8 2022 11:31AM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड में इन दिनों मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। सुबह और रात के वक्त ठंडक बनी हुई है तो वहीं दिन में चटख धूप पसीने छुड़ा रही है।
Uttarakhand weather news 8 november
बीते दिनों उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश हुई, जिससे मैदानी इलाकों में भी तापमान में गिरावट आई है। कई जगह घना कोहरा छाया हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आज, 9 और दस नवंबर को बारिश-बर्फबारी होने की बात कही है। उत्तराखंड के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में भी बारिश-बर्फबारी हो सकती है। पंजाब और हरियाणा में बूंदाबांदी हो सकती है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले एक सप्ताह के दौरान प्रदेश का मौसम परिवर्तनशील रहने का अनुमान है। नौ एवं दस नवंबर को पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने और बर्फबारी की संभावना है। आगे पढ़िए
बदरीनाथ और हेमकुंड की चोटियों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है। मैदानी इलाकों में गहरा कोहरा छाया रहेगा, दिन में धूप खिलने की संभावना है। अगले दो दिन उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश हो सकती है। जिन जिलों में बारिश-बर्फबारी की संभावना बनी हुई है, उनमें चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जैसे जिले शामिल हैं। सोमवार को दून में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 27.6 व न्यूनतम तपमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक 14.2 रहा। यहां आसपास के क्षेत्रों में धूप खिली रही, लेकिन दोपहर बाद मसूरी के आसपास बादल छा गए, जिससे ठिठुरन बढ़ गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा। बदलते मौसम में स्वास्थ्य का ख्याल रखें।