उत्तराखंड: घर लौट रहा था 10 साल आरव, अचानक खींच ले गया गुलदार…50 मीटर दूर मिली लाश
इस बीच अल्मोड़ा से एक दुखद खबर है। अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी विकासखंड में देर शाम गुलदार 10 साल के बच्चे को उठा ले गया।
Nov 25 2022 12:56AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में गुलदार ने इन दिनों आतंक मचाया हुआ है।
Leopard attack on Aarav Bora in Almora
कभी पौड़ी, कभी चमोली, कभी टिहरी तो कभी पिथौरागढ़…आए दिन गुलदार के हमले की खबरें आने लगी हैं। इस बीच अल्मोड़ा से एक दुखद खबर है। अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी विकासखंड में देर शाम गुलदार 10 साल के बच्चे को उठा ले गया। बच्चे का शव 50 मीटर दूर क्षत विक्षत हालत में मिला। घटना के बाद से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है। अब तक मिली जानकारी मुताबिक घटना अलमोड़ा जिले के भनोली तहसील अंतर्गत नैनी-नैलपड़ गांव का है। आगे पढ़िए
10 साल का आरव बोरा पड़ोस में अपने ताऊजी के घर टीवी देखने गया था। टीवी देखने के बाद वो घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान गुलदार ने आरव पर हमला कर दिया। इसके बाद गुलदार उसे घसीटकर ले गया। ग्रामीणों के शोर शराबे के बाद जब आरव की खोजबीन की गई तो बच्चे का अधखाया शव 50 मीटर दूर मिला। अल्मोड़ा सिविल सोयम के डीएफओ ध्रुव मर्तोलिया ने कहा सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार को 1 लाख की राहत राशि जारी कर दी गई है। प्रशासन ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वन विभाग और प्रशासन आगे की कार्यवाही में जुटा हुआ है.