image: My11 Circle Rudraprayag vippi rawat won rs 1 5 lakh and royal enfield

रुद्रप्रयाग के विप्पी रावत ने My11 Circle पर बनाई टीम, 1.5 लाख रुपए और रॉयल एनफील्ड जीती

अब रुद्रप्रयाग जिले के तूना गांव के रहने वाले विप्पी रावत ने My11 Circle पर महज 49 रुपये लगा कर 1,5 लाख रुपए और बुलेट जीती है।
Nov 25 2022 12:53AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

क्रिकेट का भारत में किस कदर क्रेज है यह तो हम देखते ही हैं। सबसे अधिक पसंद किया जाने वाले इस खेल के पीछे हर उम्र के लोग बेताब रहते हैं और यही वजह है कि क्रिकेट से जुड़ी हर गतिविधि देश और प्रदेश वासियों और खासकर युवाओं को आकर्षित करती है।

Rudraprayag vippi rawat won 1.5 lakh and royal enfield

My11 Circle की बात की जाए तो अब यह युवाओं की पसंद बनता जा रहा है। कई लोग इस एप्प पर अपनी किस्मत आजमा चुके हैं और कईयों की किस्मत खुली है। अब रुद्रप्रयाग जिले के तूना गांव के रहने वाले विप्पी रावत को देख लीजिए। विप्पनी रावत ने My11 Circle पर महज 49 रुपये लगा कर 1.5 लाख रुपए जीते हैं। ये ही नहीं इसके साथ उन्होंने बुलेट भी जीती है। इसमें से कुछ राशि कटकर विपपी रावत को मिल जाएगी। विप्पी रावत के लखपति बनने की खबर से उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home