उत्तराखंड से दुखद खबर: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया डंपर, ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक डंपर में आग लग गई और डंपर चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई।
Nov 25 2022 3:55PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड से एक दुखद खबर सामने आ रही है। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक डंपर में आग लग गई और डंपर चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई।
dumper burned after touching High tension line in haridwar
इस भीषण हादसे में परिचालक भी गंभीर रूप से झुलस गया है। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके अलावा डंपर जलकर पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार की रात करीब दो बजे हरिद्वार के भगवानपुर लालवाला निवासी डंपर चालक और परिचालक माधोपुर के पास डंपर से मिट्टी लेकर पहुंचे थे। इस दौरान ड्राइवर ने मिट्टी उतारने के लिए हाइड्रोलिक उठाया। इस बीच डंपर ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन की लाइन की चपेट में आ गया। इसके बाद डंपर में भीषण आग लग गई। इस हादसे में ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि परिचालक गंभीर रूप से झुलस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिचालक को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में तहरीर आने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।