उत्तराखंड में यलो अलर्ट: अगले 48 घंटे इन जिलों में जबरदस्त ठंड की चेतावनी, सावधान रहें
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 48 घंटे के लिए सर्दी का यलो अलर्ट जारी किया है। पढ़िए Uttarakhand weather report 17 december
Dec 12 2022 5:47PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड में इन दिनों मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। सुबह और रात के वक्त तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है तो वहीं दिन में धूप निकलने से मौसम शुष्क बना हुआ है।
Uttarakhand weather report 17 december
पर्वतीय क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और जल्द ही दूसरे क्षेत्र भी कड़ाके की ठंड की चपेट में आने वाले हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 48 घंटे के लिए सर्दी का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मौसम में आया बदलाव सर्दी और फ्लू के प्रसार के लिए अनुकूल है। ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य का ख्याल रखना जरूरी है। देहरादून, मसूरी में सुबह शाम कोहरा और पाला मुसीबत बढ़ा सकता है..रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमौली, पिथौरागढ़ जिलों में बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग ने 14 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। फिलहाल बारिश होने की संभावना नहीं है। आगे पढ़िए
11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक ऊधमसिंहनगर जिले के कुछ इलाकों में सुबह के समय कोहरा छाने की संभावना है। उधर, मौसम में उतार-चढ़ाव से लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। दिनभर धूप और रात को ठंड लोगों को बीमार कर रही है। मौसम में परिवर्तन आ रहा है। साथ ही तापमान में भी उतार-चढ़ाव हो रहा है। ऐसे में थोड़ी सी भी लापरवाही के कारण लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। लोगों में वायरल, सिरदर्द, पेट में इंफेक्शन, खांसी-जुकाम, पुरानी खांसी, सांस संबंधी दिक्कतें सामने आ रही हैं। बच्चों में बच्चे खांसी, जुकाम, निमोनिया, इंफेक्शन, उल्टी, दस्त व पेट दर्द के मामले सामने आ रहे हैं। बदलते मौसम में बच्चों और बुजुर्गों की सेहत का खास ख्याल रखें। बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है। मौसम की तमाम जानकारी के लिए uttarakhand weather report पढ़ते रहें।