image: Car fell into ditch in Devprayag SBI manager died

गढ़वाल में दुखद हादसा: गहरी खाई में गिरी कार, SBI के मैनेजर की दर्दनाक मौत

जब तक एसडीआरएफ की बचाव टीमें मौके पर पहुंची, तब तक कार में सवार व्यक्ति की मौत हो चुकी थी।
Dec 13 2022 7:17PM, Writer:कोमल नेगी

देवप्रयाग की सड़कों पर आवाजाही अक्सर जोखिम भरी बनी रहती है। यहां से आए दिन हादसे की खबरें आती रहती है।

Car fell into ditch in Devprayag SBI manager died

बीते दिन यहां बछेलीखाल के पास एक बार फिर हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में देहरादून निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई। मरने वाले व्यक्ति की पहचान शरद कुमार शर्मा पुत्र स्वर्गीय शिव चरण शर्मा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शरद कुमार एसबीआई में असिस्टेंट बैंक मैनेजर के पद पर तैनात थे। उनका परिवार देहरादून के बंजारावाला में रहता है। हादसे के वक्त शरद कुमार देहरादून की ओर जा रहे थे। तभी उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। दरअसल एसडीआरएफ को सूचना मिली थी कि बछेलीखाल के पास कार गहरी खाई में गिर गई है

एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची तो वहां एक स्विफ्ट कार सड़क से 150 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरी दिखाई दी। जब तक बचाव टीमें मौके पर पहुंची, तब तक कार में सवार व्यक्ति की मौत हो गई थी। एसडीआरएफ की टीम ने शव को खाई से निकालकर सिविल पुलिस के सुपुर्द कर दिया। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा है। मौके से हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरें आई हैं। बता दें कि देवप्रयाग क्षेत्र में सड़कों पर आवाजाही के दौरान अक्सर हादसे की आशंका बनी रहती है। यहां पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं, जिनमें बेगुनाहों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। रविवार को भी यहां एक कार पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस दौरान हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए थे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home