image: Tiger attack on man in Uttarakhand Ramnagar

उत्तराखंड: सड़क पर घूम रहे शख्स को बाघ ने बनाया निवाला, नदी किनारे मिली अधखाई लाश

मरने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। बाघ उसकी लाश को खींचते हुए जंगल में ले गया था।
Dec 13 2022 6:43PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तराखंड में बाघ-गुलदार समेत तमाम जंगली जानवर दशहत का सबब बने हुए हैं।

Tiger attack on man in Ramnagar

कुमाऊं के कई क्षेत्रों में बाघ का आतंक चरम पर है। सोमवार को रामनगर में बाघ ने एक व्यक्ति को मार डाला। मरने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। बाघ उसकी लाश को खींचते हुए जंगल में ले गया था। मंगलवार को तलाशी अभियान के दौरान व्यक्ति की अधखाई लाश मिली। घटना कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा से सटे राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित धनगढ़ी के पास की है। सोमवार करीब छह बजे लोगों ने राजमार्ग पर किसी के कपड़े पड़े देखे।इस पर वन विभाग ने उस क्षेत्र में बाघों की सक्रियता होने से बाघ द्वारा हमला किए जाने का अंदेशा जताया। आगे पढ़िए

इसके बाद कॉर्बेट पार्क और वन विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर दोनों विभागों की संयुक्त टीम ने रात में ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया, लेकिन अंधेरा होने की वजह से तलाशी अभियान को रोकना पड़ा। मंगलवार को दोबारा अभियान शुरू हुआ तो सुबह करीब नौ बजे एक व्यक्ति की लाश कोसी नदी के पास पड़ी मिली। लाश का एक पैर बाघ ने खा लिया था। मृतक विक्षिप्त बताया जा रहा है। वन अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम को एक विक्षिप्त व्यक्ति मोहान वन चौकी के आसपास घूम रहा था। कुछ लोगों ने उसे वापस लौटा दिया था, लेकिन वो जंगल के करीब चला गया और बाघ ने उसे मार डाला। इस क्षेत्र में बाघ पहले भी सड़क पर घूम रहे विक्षिप्तों को अपना शिकार बना चुका है। उधर, बाघ के हमले की घटना सामने आने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग डरे हुए हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home