image: Ankita bhandari murder case narco test

अंकिता भंडारी मर्डर: 10 दिन में सामने आ जाएगा VIP का नाम?

अंकिता हत्याकांड: SIT ने भेजी 500 पन्नों की चार्जशीट, बनाए 100 गवाह, अब होगा नार्को टेस्ट
Dec 20 2022 6:14PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड की अंकिता हत्याकांड में तीनों आरोपियों के खिलाफ एसआईटी ने आज चार्जशीट अभियोजन कार्यालय भेज दी है। एसआईटी ने 500 पन्नों की चार्जशीट में 100 गवाह बनाए हैं।

Ankita bhandari murder case narco test

चार्जशीट आईपीसी की धारा 302, 201, 120बी, 354क और अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत फाइल की गई है। इसमें तमाम वैज्ञानिक और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को शामिल किया गया है। अभी चार्जशीट अभियोजन कार्यालय में भेजी गई है। कोर्ट में सोमवार को चार्जशीट दाखिल होगी। बता दें कि 22 दिसंबर को आरोपियों की गिरफ्तारी के तीन माह पूरे हो रहे हैं। इससे पहले चार्जशीट दाखिल होनी जरूरी थी। अब मुकदमे का ट्रायल शुरू होगा। एसआईटी ने आरोपियों के नार्को टेस्ट की अनुमति भी कोर्ट से मांगी। पुलकित और सौरभ भास्कर ने तो हामी भर दी थी। लेकिन, अंकित ने कोर्ट से दस दिन का समय मांगा है। इसकी सुनवाई 22 दिसंबर को होनी है। तो सवाल ये है कि 10 दिन में उस वीआईपी के नाम का खुलासा होगा? यह नार्को टेस्ट वीआईपी की पहचान के लिए किया जा रहा है जिस वीआईपी को स्पेशल सर्विस देने के लिए अंकिता पर दबाव बनाया जा रहा था। हत्याकांड के मुकदमे की पैरवी के लिए एक विशेष अधिवक्ता नियुक्त किया जाएगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home