image: Misdeed with girl in the name of marriage in Dehradun

देहरादून में लव, सेक्स और धोखा: शादी की बारी आई तो कहा- ‘तुम मांगलिक हो’

आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर युवती संग शारीरिक संबंध बनाए। वो प्रेग्नेंट न हो इसके लिए उसे गर्भनिरोधक दवाएं खिलाता रहा। आगे जानिए पूरा मामला
Dec 20 2022 6:20PM, Writer:कोमल नेगी

दिल्ली की रहने वाली युवती ने देहरादून के एक युवक पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है।

Misdeed with girl in the name of marriage in Dehradun

पीड़ित का कहना है कि युवक ने उसे शादी के नाम पर धोखा दिया। युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। वो प्रेग्नेंट न हो इसके लिए उसे गर्भनिरोधक दवाएं खिलाता रहा। इतना ही नहीं युवती के पिता ने युवक के चाचा से शादी की बात कही तो उन्होंने युवती और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी। युवती की शिकायत पर दिल्ली में जीरो एफआईआर हुई। वहां से मुकदमा डालनवाला थाने में ट्रांसफर किया गया है। पीड़ित ने बताया कि साल 2020 में वह रिस्पना पुल के पास अपनी नानी के घर आई हुई थी। इस बीच पड़ोस में रहने वाले युवक हर्ष से उसकी जान पहचान हो गई। आगे पढ़िए

युवक ने शादी का वादा कर युवती संग शारीरिक संबंध बनाए। साल 2021 में युवती की नानी की मौत हो गई। तब युवती दून आई थी उस वक्त भी आरोपी ने उसका यौन शोषण किया। युवती ने बताया कि आरोपी उसे अक्सर गर्भनिरोधक गोलियां खिलाता था, ताकि वो प्रेग्नेंट न हो। बाद में युवक कहने लगा कि वो मांगलिक है इसलिए उन दोनों की शादी नहीं हो सकती। 23 नवंबर 2022 को मानसिक तनाव के चलते युवती ने खुदकुशी की कोशिश भी की थी, उस वक्त उसका दून के एक अस्पताल में इलाज चला था। 25 नवंबर को युवती आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराने डालनवाला थाने पहुंची, लेकिन तब युवक ने शादी का झांसा देकर मामला निपटा दिया था। अब पीड़ित की शिकायत पर डालनवाला थाने में आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home