image: Preparation to set up 15 new cities in Uttarakhand

उत्तराखंड में 15 नए शहर बसाने की तैयारी, जानिए कहां-कहां बनेंगी नई सिटी

उत्तराखंड में सीएम धामी कर रहे हैं 15 नए शहरों को बसाने की तैयारी…आप भी पढ़िए क्या है सरकार का प्लान
Dec 23 2022 3:18PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी जल्द ही कुछ बड़ा फैसला सुना सकते हैं।

Preparation to set up 15 new cities in Uttarakhand

राज्य के हित को लेकर और राज्य में शासन व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड में 15 नए शहर बसाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास परिषद के स्तर से पूर्व में गढ़वाल में 12 और कुमाऊं में 10 स्थानों का प्रारंभिक तौर पर चयन किया जा चुका है और अभी नए शहरों को योजनाबद्ध तरीके से बसाया जाएगा। आगे पढ़िए

इनमें गढ़वाल से डोईवाला, छरबा, सहसपुर, आर्केडिया, रोशनाबाद रुड़की, बहादराबाद के पूर्वी क्षेत्र में, कोटद्वार के नजदीक, चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी के नजदीक, गौचर अलकनंदा तट पर, सिमली के दक्षिण में, भराडीसैंण - गैरसैंण आदि शहरों को बसाने की योजना है। जबकि, कुमाऊं से गौलापार (ग्रेटर हल्द्वानी के रूप में), रामनगर के दक्षिण में, नैनी सैनी के नजदीक, अल्मोड़ा, अल्मोड़ा आईटीबीपी कैम्पस, रुद्रपुर, सितारगंज, काशीपुर, जसपुर और बाजपुर चिह्नित किए जा चुके हैं। इन स्थानों का जल्द ही मास्टर प्लान बनेगा और चरणबद्ध तरह से सरकार यहां बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं देगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home