image: Pauri Garhwal Lansdowne student Anjali missing news

गढ़वाल: स्कूल के लिए निकली 19 साल की छात्रा लापता, ढूंढने में मदद करें.. कृपया शेयर करें

बालिका का नाम कुमारी अंजली बताया जा रहा है जिसकी उम्र 19 साल है। अंजली दिनांक 20 दिसंबर को सुबह 7:00 से 8:00 के बीच स्कूल के लिए निकली थी।
Dec 23 2022 3:41PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में सभी लोगों से हमारी अपील है कि कृपया इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह बालिका जल्द से जल्द मिल सके।

Pauri Garhwal Lansdowne student Anjali missing

बालिका का नाम कुमारी अंजली बताया जा रहा है जिसकी उम्र 19 साल है। पौड़ी गढ़वाल के लैंसडौन की मंदौली मल्ली गांव की रहने वाली कुमारी अंजली दिनांक 20 दिसंबर को सुबह 7:00 से 8:00 के बीच स्कूल के लिए निकली थी। इसके बाद से यह बेटी घर नहीं लौटी है। सीसीटीवी फुटेज मैं उक्त लड़की को कोटद्वार बस अड्डे में 11:30 बजे सुबह देखे जाने की सूचना भी दी गई है। अगर किसी को भी कुमारी अंजली की सूचना मिलती है तो कृपया निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क करें।
कुलदीप, कुमारी अंजली के परिजन- 9627268244
ग्राम प्रधान, राजेश 6396919101
सुरजीत सिंह पुंडीर ,पुलिस ऑफिसर लैंसडौन- 9411766560

अंजली 20/12/22 को सुबह 7 बजे लगभग स्कूल रा ई का ज़हरीखाल के लिए निकली थी। इसके बाद जयहरीखल से टैक्सी द्वारा कोटद्वार चली गई। परिजनों द्वारा सीसीटीवी फुटेज को कोटद्वार बस अड्डे में 11:30 बजे सुबह देखे जाने के सूचना मिली है। गुमशुदा लड़की का मोबाइल नंबर 4 बजे से सायं बंद है यदि किसी को भी इस लड़की के बारे में पता चले तो निम्न नंबरों पर संपर्क करके तुरंत उनके घर वालों तक पहुंचाने की कृपा करें।
कुलदीप, कुमारी अंजली के परिजन- 9627268244
ग्राम प्रधान, राजेश 6396919101
सुरजीत सिंह पुंडीर ,पुलिस ऑफिसर लैंसडौन- 9411766560


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home