image: Brother killed brother during worship in Bageshwar

उत्तराखंड: घर में सुख-शांति के रखवाया था जागर, अचानक भाई ने अपने ही भाई को मार डाला

घर-परिवार की शांति और खुशहाली के लिए पूजा रखवाई गई थी, लेकिन किसे पता था कि पूजा के दौरान ही अनहोनी हो जाएगी।
Dec 27 2022 4:00PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड में भाईयों के बीच हुए आपसी विवाद ने खूनी रूप ले लिया।

Brother killed brother during worship in Bageshwar

बात इस हद तक बढ़ गई कि चचेरे भाई ने अपने भाई की हत्या कर दी। इतना ही नहीं दूसरे भाई और उसकी पत्नी को घायल भी कर दिया। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। घटना बागेश्वर के नकौड़ी गांव की है। रविवार को यहां बमनखेत में सामूहिक पूजा और जागर का आयोजन किया गया था। घर-परिवार की शांति और खुशहाली के लिए पूजा-जागर रखवाई गई थी, लेकिन किसे पता था कि पूजा के दौरान ही अनहोनी हो जाएगी। दुर्भाग्य से ऐसा ही हुआ। पूजा में परिवार के 29 लोग शामिल हुए थे। आगे पढ़िए

इस दौरान दो चचेरे भाईयों में किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि चंचल सिंह और महेश सिंह ने अपने भाइयों शंकर सिंह और खुशाल सिंह पर चाकू से वार कर दिया। हमले में शंकर सिंह की मौत हो गई, जबकि खुशाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। चीख-पुकार के बीच खुशाल की पत्नी सरूली देवी उसे बचाने के लिए आई तो आरोपी ने उस पर भी वार किया। जिससे वो घायल हो गई। इस घटना के बाद पूजा वाले परिवार में कोहराम मच गया। हत्या की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है। मामले की जांच की जा रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home