उत्तराखंड के इस गेंदबाज ने रणजी ट्रॉफी में गजब कर दिया, 35 रन देकर लिए 8 विकेट
मीडियम पेसर दीपक धपोला ने सिर्फ 35 रन देकर 8 विकेट लिए। इसके साथ ही आखिरी 5 गेदों में उन्होंने 4 विकेट लिए।
Dec 27 2022 7:03PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड के दीपक धपोला ने रणजी ट्रॉफी में गजब ही ढा दिया। आपको बता दें कि रणजी ट्रॉफी 2022 के तीसरे दौर के मुकाबले में उत्तराखंड और हिमाचल की टीम के बीच मैच चल रहा है.
Uttarakhand Deepak Dhapola Took 8 Wickets In Ranji Trophy
इस मुकाबले में उत्तराखंड की टीम ने धुंआधार खेल दिखाया है। बागेश्वर के मीडियम पेसर दीपक धपोला ने सिर्फ 35 रन देकर 8 विकेट लिए। दीपक की गेंदबाजी का आलम ये रहा कि हिमाचल प्रदेश की टीम 49 रन बनाकर ऑल आइट हो गई। मंगलवार से रणजी ट्रॉफी की तीसरे दौर के मैचों की शुरुआत हो गई। आगे पढ़िए
एलीट ग्रुप ए में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की टीमों के बीच मैच चल रहा है. हिमाचल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया, लेकिन हिमाचल की टीम क्रीज पर टिक ही नहीं पाई. उत्तराखंड के पेसर दीपक धपोला की शानदार गेंदबाजी के आगे हिमाचल की टीम 49 रन पर बिखर गई। दीपक धपोला ने एक शानदार रिक़ॉर्ड भी बनाया। उन्होंने आखिरी 5 गेंदों पर 4 विकेट भी लिए। हिमाचल का बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला. हिमाचल के 5 बैट्समैन तो शून्य पर आउट हो गए. पूरी टीम 16.3 ओवर में ही ऑल आउट हो गई. उत्तराखंड की टीम ने 6 विकेट खोकर 295 रन बनाए. उत्तराखंड की टीम 246 रन की लीड बनाए हुए हैं.