उत्तराखंड में बेकाबू ट्रक ने 3 महीने की गर्भवती को कुचला, सड़क पर तड़प-तड़प कर हुई मौत
रवि की पत्नी प्रेग्नेंट थी। पूरा परिवार घर में शिशु के स्वागत की तैयारी कर रहा था, लेकिन एक हादसे ने सब खत्म कर दिया।
Jan 12 2023 5:50PM, Writer:कोमल नेगी
ऊधमसिंहनगर में दर्दनाक हादसे ने एक परिवार की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया।
Truck hit pregnant woman in Rudrapur
यहां बाइक सवार दंपति पुलभट्टा थाना क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गए। हादसे में तीन माह की गर्भवती महिला की दर्दनाक मौत हो गई। महिला को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया था। महिला का पति भी सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ है। वो अस्पताल में भर्ती है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीलीभीत के रहने वाले रवि कुमार का परिवार वर्तमान में रुद्रपुर में रह रहा है। बीते दिन रवि अपनी गर्भवती पत्नी को बाइक पर लेकर पीलीभीत से रुद्रपुर आ रहा था, पर किसे पता था कि ये सफर उसकी पत्नी के लिए जिंदगी का आखिरी सफर बन जाएगा। सफर के दौरान बीच रास्ते में रुद्रपुर से पहले पुलभट्टा थाना क्षेत्र में बाइक सवार दंपति सड़क हादसे का शिकार हो गए।
घायल रवि ने बताया कि सड़क पर घना कोहरा छाया था। विजिबिलिटी कम थी, जिस वजह से वो बाइक पर से नियंत्रण खो बैठा। हादसा होते ही रवि की पत्नी छिटक कर सड़क पर गिर गई। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने सड़क पर गिरी महिला को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पीड़ित रवि सिडकुल की एक कंपनी में काम करता है। डेढ़ साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। रवि की पत्नी प्रेग्नेंट थी। पूरा परिवार घर में शिशु के स्वागत की तैयारी कर रहा था, लेकिन एक हादसे ने सब खत्म कर दिया। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मचा है। डंपर का चालक एक्सीडेंट के बाद से फरार है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फरार डंपर चालक की तलाश की जा रही है।