उत्तराखंड में अमेरिका से लौटे युवक में मिला कोरोना का नया वैरियंट, दिल्ली में दिया था सैंपल
अमेरिका से देहरादून लौटे व्यक्ति में मिला कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन, दिल्ली एयरपोर्ट पर दिया था सैंपल
Jan 12 2023 5:53PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
विश्वभर में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है।
Coronavirus new variant in uttarakhand
भारत में अब भी हालत कंट्रोल में हैं और सरकार सभी तरह की सावधानियां बरत रही है और लगातार सैंपलिंग करा रही है। इस बीच कुछ दिन पहले ही अमेरिका से लौटे देहरादून के एक व्यक्ति का दिल्ली एयरपोर्ट पर सैंपल लिया गया था। उक्त व्यक्ति को कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण भी नहीं थे, लेकिन जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया। संक्रमित व्यक्ति के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग की गई थी। एक्स बीबी 1.5 स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। आगे पढ़िए
राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून में संक्रमित के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग में नया स्ट्रेन मिला है। इस स्ट्रेन से अमेरिका में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। एक्सबीबी 1.5 स्ट्रेन ओमिक्रॉन का ही एक स्वरूप है। दरअसल गत दिनों अमेरिका से लौटे देहरादून के एक व्यक्ति का दिल्ली एयरपोर्ट पर सैंपल लिया गया था। उक्त व्यक्ति को कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण भी नहीं थे, लेकिन जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया। इस पर संक्रमित व्यक्ति के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग की गई थी जिसमें एक्स बीबी 1.5 स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ है और होम आइसोलेट हो रखा है।