अल्मोड़ा के पांडे खोला में खुदाई के दौरान मिली ऐतिहासिक धरोहर, अभी तक एकदम सही सलामत
अल्मोड़ा की नगर पालिका को खुदाई के दौरान मिली सालों पुरानी धरोहर..आप भी पढ़िए आज की अच्छी खबर
Jan 13 2023 6:20PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
अल्मोड़ा की नगर पालिका को खुदाई के दौरान सालों पुरानी एक ऐतिहासिक धरोहर मिली है। यहां पांडे खोला में करीब 25 से 30साल से मलबे में दबा नौला अस्तित्व में आया है।
water source Naula found in Almora
सबसे अच्छी खबर यह ये है कि इस नौला में अब भी जल प्रवाह बना हुआ है। दरअसल नगर पालिका हाल ही में खुटकुनी भैरव मंदिर के पास खुदाई कर रही थी और खुदाई करते वक्त वहां उसे ऐतिहासिक नौला मिला है। सैकड़ों साल पुराना यह नौला 30 सालों से मिट्टी में दबा पड़ा था। नौले की संभावना को देखते हुए लंबे समय से इसे अस्तित्व में लाने की कवायद चल रही थी। नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी की पहल पर मलबे में दबे नौले को खुदाई के बाद अस्तित्व में लाया जा सका है। बीते बुधवार को नगर पालिका ने इस नौले को मलबे से निकालकर इसे नया जीवन दिया है। पुरातत्व विभाग के क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी डॉ चंद्र सिंह चौहान का कहना है कि यह ऐतिहासिक नौला लगभग 30 साल पूर्व मलबे में दब गया था।नौले में अब भी पानी का प्रवाह बना हुआ है। फिलहाल नौले की सफाई का काम चल रहा है और जल्द नौले को पुराने स्वरूप में लौटाया जायेगा।