image: haldwani medical college ragging 25 thousand fine

Uttarakhand ragging: एक ही मेडिकल कॉलेज के 4 छात्रों पर लगा 25-25 हजार रुपये जुर्माना, जानिए वजह

haldwani medical college ragging: राजकीय मेडिकल कालेज ने रैगिंग के मामले में की कार्यवाही, 4 छात्रों पर 25-25 हज़ार का जुर्माना
Jan 16 2023 11:52AM, Writer:कोमल नेगी

हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कालेज ने रैगिंग के मामले में संलिप्त छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की है।

Haldwani Medical College Ragging Fine on Student

पीजी के सीनियर के छात्रों पर 25-25 हजार रुपये अर्थदंड लगाने के साथ ही भविष्य में घटना की पुनरावृत्ति पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।दरअसल राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी में 13 जनवरी को एक विभाग के पीजी प्रथम वर्ष के छात्रों ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन नंबर पर रैगिंग की शिकायत की थी। इसमें उन्होंने पीजी के चार सीनियर छात्रों का नाम उल्लेख करते हुए लिखा था कि यह उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं और अक्सर गालीगलौज करते हैं।आगे पढ़िए

haldwani medical college ragging

शनिवार को प्राचार्य प्रो. अरुण जोशी की अध्यक्षता में एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक हुई। इसमें मेडिकल की पढ़ाई कर रहे पीजी के चार सीनियर व प्रथम वर्ष के आठ छात्रों से मौखिक और लिखित बयान लिए गए हैं। प्रथम वर्ष के छात्रों से एकसाथ व अलग-अलग भी पूछताछ हुई। इस दौरान हर किसी ने रैगिंग से इन्कार किया। बोला कि हमने शिकायत भी नहीं की है। इसके बाद सीनियर छात्रों के बयान लिए गए। वहीं सीनियर्स ने आडियो में अपनी आवाज होने की बात स्वीकारी जिसके बाद कॉलेज ने पीजी के चार छात्रों पर 25-25 हजार रुपये जुर्माना लगाने का निर्णय लिया और भविष्य में ऐसा कुछ ना करने की भी उन को चेतावनी दी गई है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home