image: Transfer of police officers in Dehradun

Dehradun में कई पुलिस अफसरों के रातों-रात तबादले, देख लीजिए पूरी लिस्ट

देहरादून जिले में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर Dehradun SSP Dalip Singh Kunwar द्वारा कई चौकी प्रभारी इधर से उधर किए गए हैं, तो कुछ को नई जिम्मेदारी दी गई है।
Jan 17 2023 4:37PM, Writer:कोमल नेगी

देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर द्वारा Dehradun SSP Dalip Singh Kunwar पुलिस महकमे में एक बार फिर से बड़ा बदलाव किया गया है। कई चौकी प्रभारी इधर से उधर कि गए हैं, तो कुछ को नई जिम्मेदारी दी गई है।

Transfer of police officers in Dehradun

लिस्ट में किस-किस का नाम शामिल है, ये जानने के लिए हमारे साथ बने रहें। पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक उपनिरीक्षक पंकज कुमार को कोतवाली विकासनगर से हटाकर चौकी प्रभारी हरबर्टपुर बनाया गया है। इसी तरह उप निरीक्षक ओमप्रकाश से बिंदाल चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी वापस लेकर उन्हें बाजार कोतवाली पटेलनगर का चौकी प्रभारी बनाया गया है। कुसुम पुरोहित को वाचक पुलिस अधीक्षक नगर के पद से हटाकर चौकी प्रभारी नालापानी बनाया गया है। शैंकी कुमार एसओजी शाखा देहरादून से हटाकर चौकी प्रभारी बिंदाल बनाए गए हैं। संजय रावत चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक से हटाकर थाना प्रेमनगर भेजे गए हैं। इसी तरह उपनिरीक्षक पंकज कुमार को कोतवाली नगर से हटाकर चौकी प्रभारी खुड़बुड़ा बनाया गया है। राजेश असवाल से चौकी प्रभारी आशारोड़ी की जिम्मेदारी वापस ली गई है, उन्हें चौकी प्रभारी मयूर विहार बनाया गया है। आगे पढ़िए

उपनिरीक्षक अमित कुमार चौकी प्रभारी आईएसबीटी के पद पर थे, अब उन्हें आशारोड़ी चौकी प्रभारी बनाया गया है। रजनीश कुमार सैनी कोतवाली नगर से हटाकर चौकी प्रभारी सभावाला बनाए गए हैं। उप निरीक्षक कविंद्र सिंह राणा कोतवाली नगर से हटाकर चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक बनाए गए हैं। जबकि शिव प्रसाद डबराल ऋषिकेश की बजाय चौकी प्रभारी आईएसबीटी की जिम्मेदारी संभालेंगे। इनके अलावा निरीक्षकों की जिम्मेदारी भी बदली गई है। निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ का पद लेकर उन्हें प्रभारी एसआईएस शाखा बनाया गया है। जयकृत बुटोला पुलिस लाइन से हटाकर प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ बनाए गए हैं। उपनिरीक्षक नवीन जोशी को पुलिस कार्यालय से हटाकर थाना रायपुर भेजा गया है। इस तरह विकासनगर, एसओजी शाखा और आईएसबीटी कोतवाली के दारोगाओं का ट्रांसफर किया गया है। इसके अलावा कोतवाली ऋषिकेश से चौकी प्रभारी को भी बदल दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून Dehradun SSP Dalip Singh Kunwar ने सभी दरोगाओं को जल्द से जल्द नया प्रभार संभालने का आदेश दिया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home