image: Truck bike collision in Ramnagar

उत्तराखंड: बाइक पर बैठकर जा रहे थे नाना और नाती, ट्रक ने मारी टक्कर..नाती की मौत

बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेने के साथ ही चालक को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Jan 29 2023 4:49PM, Writer:कोमल नेगी

रामनगर अवैध खनन में लगे वाहनों ने एक बार फिर कोहराम मचा दिया। यहां तेज रफ्तार डंपर ने एक बाइक को टक्कर मार दी।

Truck bike collision in Ramnagar

टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार 4 साल का मासूम छिटक कर डंपर के नीचे आ गया और उसकी जान चली गई। घटना के बाद मौके पर जमकर बवाल हुआ। गुस्साए ग्रामीणों ने पथराव कर के डंपर को क्षतिग्रस्त कर दिया। बाद में ग्रामीण कोतवाली पहुंचे और वहां भी विरोध-प्रदर्शन किया। घटना पुछड़ी ग्राम की है। जहां दर्दनाक हादसे में 4 साल के मासूम की जान चली गई। इस संबंध में शंकरपुर निवासी विशाल ठाकुर ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात उनके ससुर ऋषिपाल उसके 4 साल के बेटे नव के साथ बाइक से आ रहे थे। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। आगे पढ़िए

भीषण हादसे में नव की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि नव के नाना गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेने के साथ ही चालक को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंच कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कोतवाल अरुण कुमार सैनी का घेराव भी किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में लगातार अवैध खनन हो रहा है, लेकिन इसे रोकने के लिए प्रशासन की ओर से गंभीर कदम नहीं उठाए जा रहे। उन्होंने अवैध खनन पर रोक लगाने के साथ ही गांव से खनन निकासी के वाहनों के आवागमन को रोकने की मांग की है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home