image: Uttarakhand Love Jihad Haridwar Azhar News

उत्तराखंड: अजहर ने अपना नाम राहुल बताया, 9 साल तक एक लड़की की जिंदगी बर्बाद कर दी

Uttarakhand Love Jihad हरिद्वार में लव जिहाद, 9 सालों से मुस्लिम युवक हिन्दू बनकर रह रहा था पत्नी के साथ, अब खुली पोल
Feb 7 2023 12:24PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में लव जिहाद का मामला सामने आया है।

Uttarakhand Azhar Love Jihad News

यहां पर अपना धर्म छिपाकर युवती को प्रेम जाल में फंसाकर शादी कर लेने के नौ साल बाद युवक के असली धर्म की हकीकत सामने आई है। कुछ माह पूर्व ही महिला को पति का एक दूसरा आधार मिला जिसमें उसका नाम अजहर अहमद था। अब 9 साल के बाद आरोपी ने अपनी पत्नी को धर्म परिवर्तन न करने पर हत्या की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर हरकत में आई कनखल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की असली पहचान अजहर के रूप में हुई है जो कि राहुल बनकर पत्नी के साथ रह रहा था। आगे पढ़िए

दरअसल शिवपुरम राजागार्डन निवासी एक महिला ने शिकायत दी थी कि उसके पति ने अपना धर्म छिपाकर उससे शादी की थी। नौ साल पहले उनकी मुलाकात एक औद्योगिक इकाई में कार्य करने के दौरान हुई थी। तब उसके पति अपना नाम राहुल बताया था। कुछ माह पूर्व ही महिला को पति का एक दूसरा आधार मिला जिसमें उसका नाम अजहर अहमद था। महिला के पूछने पर आरोपी ने अपना मुस्लिम होने का सच कबूला और महिला को भी धर्म परिवर्तन करने की धमकी देने लगा। महिला के विरोध करने पर पति ने उसकी हत्या करने की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home