गढ़वाल की शालिनी राणा को बधाई दीजिए, नेशनल चैंपियनशिप में जीतकर लाई दो मेडल
Shalini Rana Won Two Medals In National Games शाबाश बेटी, टिहरी की शालिनी राणा ने गुलमर्ग में आयोजित इंडिया नेशनल विंटर गेम्स में जीते दो मेडल, आप भी दें बधाई
Feb 13 2023 10:26PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
हम अपने आसपास कई लोगों को देखते हैं जो कई उपलब्धियां अपने नाम कर रहे हैं। मगर असल उपलब्धि तो वह होती है जो कि मुश्किल परिस्थितियों के बीच में हासिल की जाएं।
Shalini Rana Won Two Medals In National Winter Games
ऐसी खबरें आशा की किरण लेकर आती हैं, ऐसी खबरें यह उम्मीद देती हैं कि जीवन में अगर कोई कुछ ठान ले और सच्चे मन से उसकी तरफ मेहनत करें तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है। आज हम आपको उत्तराखंड की एक ऐसे ही बेटे से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने कड़ी मेहनत से एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। हम बात कर रहे हैं टिहरी गढ़वाल प्रतापनगर के चौंधार गांव के श्री राम सिंह राणा एवं श्रीमती सरिता राणा की बेटी शालिनी राणा की। शालिनी ने जम्मू कश्मीर, गुलमर्ग में आयोजित इंडिया नेशनल विंटर गेम्स में स्कीइंग में 400 मीटर व 800 मीटर में सिल्वर मैडल जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। शालिनी देहरादून में एसजीआरआर में अभी 12 की छात्रा हैं। उनके पिताजी सेना से रिटायर्ड हैं। आने वाली मार्च में वे इटली में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। उनकी उपलब्धि के बाद से उनके क्षेत्र एवं परिवार में खुशी छा गई है।