image: Journalist Ravish Kumar Met Garhwal University student Jyoti

गढ़वाल की ज्योति से मिलकर भावुक हो गए रवीश कुमार, फेसबुक पर लिखी ये शानदार बात

Ravish Kumar Met Garhwal University student Jyoti ज्योति के सपनों को नई उड़ान मिली है। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल वि वि से ज्योति ने रसायन शास्त्र में मास्टर किया
Feb 13 2023 8:45PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

गढ़वाल यूनिवर्सिटी की कैमिस्ट्री की छात्रा रही ज्योति के सपनों को नई उड़ान मिली है। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल वि वि से ज्योति ने रसायन शास्त्र में मास्टर किया।अब जर्मनी में पी एच डी करने के लिए फेलोशिप मिली है।

Ravish Kumar Met Garhwal University student Jyoti

ज्योति वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार से दिल्ली में मिली। रवीश कुमार ने फेसबुक पर लिखा है। ‘ज्योति से मिलिए। मुझसे मिलकर इनका चेहरा खिल गया मगर इनसे मिलकर मेरा गला भर गया। ज्योति अपनी पहली हवाई यात्रा निकली हैं। उत्तराखंड के हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल वि वि से रसायन शास्त्र में मास्टर किया । अब जर्मनी पी एच डी करने जा रही हैं। फेलोशिप मिली है। कितनी बड़ी बात है। उत्तराखंड के श्रीनगर के एक कॉलेज में पढ़ने वाली इस लड़की के सपनों को पंख मिल गए। अपने दम पर पहली यात्रा कर रही है। शानदार। ज्योति टी-3 पर भटक रही थीं। पूछ रही थी की चेक इन के बाद किधर जाना है। कभी घरेलू उड़ान का भी पाला नहीं पड़ा और अब पहली ही बार में जर्मनी। शानदार। अब इनसे जीवन में कभी मुलाक़ात हो न हो, आप सभी इन्हें बधाई। दें और शुभकामनाएँ भी कि इनका रिसर्च शानदार हो। जीवन में सबसे शानदार दौलत है कहानियों का मिल जाना। उन कहानियों में जीवन को खिलते हुए देखना।’ ज्योति को राज्य समीक्षा की टीम की तरफ से बधाई


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home