अभी अभी: ऋषिकेश के होटल में मिली प्रेमी-प्रेमिका की लाश, मौके पर मचा हड़कंप
Dead body of boy and girl found in Rishikesh पुलिस को प्राथमिक तौर पर मामला आत्महत्या का लग रहा है।
Feb 20 2023 7:19PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड के ऋषिकेश से सनसनीखेज मामला आ रहा है। यहां एक होटल में दो लाशें मिली हैं। इसके बाद से मौके पर हड़कंप मच गया।
Dead body of boy and girl found in Rishikesh hotel
खबर है कि इनमें से एक शव लड़की का तो एक शव लड़के का है। दोनों प्रेमी-प्रेमिका बताए जा रहे हैं। दोनों ने बीती रात ही होटल में कमरा लिया था। पुलिस को प्राथमिक तौर पर मामला आत्महत्या का लग रहा है। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। ये खबर हरिद्वार-ऋषिकेश रोड पर कोयल घाटी के पास होटल मधुबन इन की है। बताया जा रहा है कि बीती रात युवक-युवती ने होटल में कमरा लिया था। जब उन्होंने सुबह से दरवाजा नहीं खोला था तो होटल प्रबंधक ने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला तो सभी के होश उड़ गए। युवक का शव फंदे से लटका हुआ था। युवती की लाश बेड पर पड़ी हुई थी। होटल के एंट्री रजिस्ट्रर में युवक ने अपना नाम हिमांशु राजपूत निवासी बिजनौर और युवती ने अपना पता वर्षा राजपूत निवासी ऋषिकेश लिखा था। पुलिस को प्राथमिक तौर पर मामला आत्महत्या का लग रहा है।