image: Uttarakhand plumber Khushnawaz misbehaved with girl in Haridwar

उत्तराखंड: प्लंबर का काम करने वाले खुशनवाज़ की घिनौनी हरकत, लोगों में फैला आक्रोश

Khushnawaz misbehaved with girl in Haridwar फ्लैट से लौटते वक्त प्लंबर ने सीढ़ियों से उतर रही बच्ची संग गंदी हरकत की। उसे अश्लील इशारे भी किए। इस घटना से बच्ची बुरी तरह डर गई।
Feb 26 2023 4:39PM, Writer:कोमल नेगी

अपनी बेटियों की सुरक्षा को लेकर सावधान रहें। खासकर अगर कोई घर पर काम करने के लिए आता है, तो उस पर नजर रखें।

Khushnawaz misbehaved with girl in Haridwar

हरिद्वार में प्लंबर का काम करने वाले एक युवक ने नाबालिग बच्ची संग गंदी हरकत की। अगले दिन आरोपी बच्ची संग छेड़छाड़ के मकसद से फिर उसी इलाके में पहुंच गया। इस बीच बच्ची के परिजनों और अन्य लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर दी। घटना कनखल थाना क्षेत्र की है। जहां नाबालिग से छेड़छाड़ करना एक मनचले को भारी पड़ गया। जानकारी के अनुसार देश रक्षक तिराहा स्थित कार्तिकेय कुंज अपार्टमेंट में बहुत से परिवार रहते हैं। गुरुवार शाम को अपार्टमेंट के एक फ्लैट में रहने वाले शख्स ने प्लंबर खुशनवाज पुत्र अली मोहम्मद को किसी काम के लिए बुलाया था। आरोपी खुशनवाज फ्लैट पर पहुंचा तो पता चला कि फ्लैट मालिक ने किसी और से काम करा लिया था।

इसके बाद आरोपी ने वहां से लौटते वक्त सीढ़ियों से उतर रही एक नाबालिग को देखा और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। उसे गंदे इशारे भी किए। बच्ची बुरी तरह डर गई। इसके बाद बच्ची ने घर पहुंचकर परिजनों को इस बारे में बताया, लेकिन जब तक परिजन मौके पर पहुंचे तब तक आरोपी फरार हो चुका था। इस घटना से लोगों में आक्रोश फैल गया। बाद में परिजनों ने संबंधित फ्लैट मालिक से आरोपी प्लंबर के संबंध में पूरी जानकारी जुटाई। अगले दिन आरोपी वहीं इलाके में घूमता दिखाई दिया, जिसे लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। बाद में पुलिस बुलाई गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ बच्ची के पिता ने केस दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home