अब उत्तराखंड में भी मिलने लगी गाड़ियों की भारत सीरीज नंबर प्लेट, जानिए इसके फायदे
BH Series Number Plate Uttarakhand उत्तराखंड में टेस्टिंग सफल होने के बाद अब बीएच सीरीज का नंबर आवंटन करने की सुविधा शुरू हो गई है।
Feb 28 2023 12:05PM, Writer:कोमल नेगी
बीते साल सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने देश में नए वाहनों के लिए एक नये पंजीकरण चिह्न यानी भारत सीरीज (BH-सीरीज) की शुरुआत की है।
BH Series Number Plate Uttarakhand
इससे ये फायदा होगा कि जब वाहन का मालिक एक राज्य से दूसरे राज्य में शिफ्ट होता है तो इस पंजीकरण चिह्न वाले निजी वाहन को नए पंजीकरण चिह्न अलॉट किए जाने की जरूरत नहीं होगी। अब उत्तराखंड के लोग भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। नई सीरीज को लेकर टेस्टिंग की गई थी, जो कि सफल रही। प्रदेश में पिछले करीब एक माह से टेस्टिंग की जा रही थी। टेस्टिंग सफल होने के बाद अब बीएच सीरीज का नंबर आवंटन करने की सुविधा शुरू हो गई है। अब वाहन मालिक जरूरी अर्हताएं उपलब्ध करवाकर नंबर ले सकेंगे। इस सीरीज में वाहन संख्या जारी होने पर वाहन के ऊपर स्टेट कोड नहीं बल्कि बीएच यानी भारत का कोड होगा।
इस सीरीज से यह फायदा होगा कि काम या दूसरी वजहों से अलग-अलग राज्यों में रहने वाले लोगों को वहां लोकल आरटीओ से नया नंबर नहीं लेना पड़ेगा। इससे समय और धन दोनों की ही बचत होगी। बीएच सीरीज का नंबर लेने के लिए वाहन स्वामी को संबंधित डीलर के पास जरूरी कागज देने होंगे। इसमें मुख्य रूप से उसे यह साबित करना होगा कि वह जिस विभाग में काम करता है, उसके कार्यालय अन्य राज्यों में भी हैं। केंद्र सरकार की नौकरी में कार्यरत वाहन स्वामी को अपने आईडी कार्ड की फोटो प्रति लगानी होगी। निजी संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों को विभाग से मिला एक फॉर्म-16 भरना होगा और संस्था का कार्य प्रमाण पत्र लगाना होगा। बीएच सीरीज वाले वाहन को अगर कोई कर्मचारी अन्य को बेचता है तो बीएच सीरीज का नंबर निरस्त हो जाएगा और उसे फिर से शहर की सीरीज का नंबर मिलेगा।