देहरादून समेत 7 जिलों में तेजी से गिरेगा तापमान, बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी
Uttarakhand Weather Update 28 February क्या फिर गिरेगा तापमान?उत्तराखंड में मौसम विभाग ने किया आने वाले दो दिनों का अलर्ट जारी, बर्फबारी और बरसात की संभावनाएं
Feb 28 2023 12:18PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखंड मौसम ने वापस से करवट बदल ली है और पूरे उत्तराखंड में बरसात के आसार दिखाई दे रहे हैं।
Uttarakhand Weather Update 28 February
उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने चमोली, उत्तरकाशी, पौड़ी, देहरादून,, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग पिथौरागढ़ जिलों के लिए आज 28 फरवरी से दो मार्च तक येलो अलर्ट जारी किया है। पिथौरागढ़ जिले की बात करें तो पिथौरागढ़ जिले में मौसम का मिजाज बदल गया है और सुबह से ही वहां पर बादल छाए हुए हैं। वहीं उच्च हिमालई क्षेत्रों में हाल ही में हिमपात हुआ है और मुनस्यारी में भी बरसात होने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है और न्यूनतम तापमान लुढ़क कर माइनस में पहुंच चुका है। मौसम विभाग ने 27 फरवरी से अगले 4 दिनों के लिए बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। आगे पढ़िए
मौसम विभाग के मौसम पूर्वानुमान अनुसार उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। वहीं 27-28 फरवरी को गढ़वाल मंडल के पहाड़ी जिलों कुमाऊं के पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावनाएं हैं। एक एवं दो मार्च को प्रदेश के पहाड़ी जिलों में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी तथा मैदानी जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश एवं बर्फबारी हो सकती है। बता दें कि मौसम में इस तरह के बदलाव इस बार ज्यादा ही देखने को मिल रहे हैं। कड़ाके की ठंड के बीच में भी उत्तराखंड में नाम मात्र की बर्फबारी हुई जिससे पर्यटन कारोबारियों का चेहरा लटका हुआ है। वहीं मार्च और अप्रैल की गर्मी इस बार फरवरी में ही पड़ गई। ऐसे में मौसम का बदलता स्वरूप हानिकारक साबित हो सकता है।