गढ़वाल की यू-ट्यूबर स्मृति नेगी को मिली खुलेआम रेप की धमकी, जानिए क्या है पूरा मामला
भगवान राम और भगवा झंडे पर टिप्पणी करना यूट्यूबर स्मृति को पड़ा भारी, मिल रही है रेप की धमकियां
Mar 3 2023 11:46AM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
हिन्दू संगठनों पर वीडियो बनाना यूट्यूबर स्मृति नेगी को काफी भारी पड़ गया है और वे काफी डरी हुईं हैं।
Death threats to YouTuber Smriti Negi
उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें लगातार रेप की धमकी मिल रही है। उनका यह भी आरोप है कि कई संगठनों से जुड़े कुछ लोग सोशल मीडिया पर उन्हें इस तरह की धमकी दे रहे हैं। स्मृति नेगी ने आंशका जताई है कि अंकिता भंडारी जैसी ही घटना उनके साथ भी हो सकती है। उन्होंने पुलिस कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि पुलिस भी उनके मामले को हल्के में ले रही है। यूट्यूबर स्मृति नेगी का आरोप है कि पुलिस सहयोग करने के बजाय उसका उत्पीड़न कर रही है। आगे जानिए पूरा मामला
YouTuber Smriti Negi case
बता दें कि यूट्यूबर स्मृति ने नैनीताल में भगवा झंडे और भगवान श्रीराम के नाम पर टिप्पणी की थी और उसके बाद वे चर्चाओं में आई थीं। इसके बाद उनके खिलाफ नैनीताल के तल्लीताल थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था, जिसके खिलाफ वो हाईकोर्ट गईं थी। हाईकोर्ट ने यूट्यूबर स्मृति नेगी को राहत देते हुए पुलिस की किसी भी तरह की कार्रवाई पर रोक लगाई थी। अब यूट्यूबर स्मृति नेगी का आरोप है कि पुलिस उनकी मदद करने के बचाय उनका उत्पीड़न कर रही है। स्मृति नेगी का आरोप है कि पुलिस उनके खिलाफ काम कर रही है। स्मृति नेगी ने बताया कि वे बेहद डरी हुई हैं। उन्हें जान से मारने तक धमकी मिल रही है, कई लोगों उन्हें सोशल मीडिया पर रेप करने की धमकी दी है।