image: Uttarakhand Weather Update 8 March Holi

उत्तराखंड में होली के दिन कैसा रहेगा मौसम? मौसम विभाग की तरफ से आया अपडेट

Uttarakhand Weather Update 8 March Holi होली के दिन कैसा रहेगा मौसम? जानिए क्या कहता है मौसम विभाग का अपडेट-
Mar 6 2023 4:00PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

रंगो के त्योहार के बीच मौसम आंखमिचौली खेलने लग गया है। होली बस आने ही वाली है और इस बीच उत्तराखंड में मौसम का मिजाज फिर से बिगड़ने लगा है।

Uttarakhand Weather Update 8 March

बता दें कि कई लोगों के मन में यह सवाल था कि क्या होली के दिन मौसम साफ रहेगा या नहीं। इस पर मौसम विभाग ने होली के दिन मौसम का अपडेट जारी कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि होली के दिन समेत नौ मार्च तक उत्तराखंड में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा और होली पर बरसात नहीं होगी लोग साफ मौसम में होली मना सकेंगे। उत्तराखंड में फरवरी के आखिरी हफ्ते से ही मौसम का मिजाज बदलने लग गया था। बीते कुछ दिनों में भी उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने लग गया था। ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल था कि क्या होली के दिन भी मौसम का रुख यही रहेगा या फिर मौसम साफ रहेगा। ऐसे में मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि होली के दिन बरसात नहीं होगी और मौसम साफ रहेगा और लोग बेफिक्र होकर होली का आनंद ले सकते हैं। मौसम विभाग में 6 मार्च से लेकर 9 मार्च तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग के अनुसार 6 मार्च से 9 मार्च तक मौसम प्रदेश भर में शुष्क रहेगा और 30 डिग्री तक तापमान जाने का पूर्वानुमान है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home