image: Punija Saini fell into canal while taking selfie in Roorkee

उत्तराखंड: सेल्फी लेने का जानलेवा शौक, अचानक नहर में गिरी बीटेक की छात्रा..अब तक नहीं मिली

रुड़की से एक बड़ी खबर है। सेल्फी लेने के दौरान गंगनहर में डूबी 19 वर्षीया बीटेक की छात्रा, अबतक नहीं मिला सुराग
Mar 10 2023 4:08PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तराखंड के रुड़की में हाल ही में एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया।

Girl fell into canal while taking selfie in Roorkee

यहां पर एक 19 वर्ष की छात्रा सेल्फी लेने के दौरान सीधे गंग नहर में जा गिरी और कुछ ही मिनटों में छात्रा गंग नहर में ओझल हो गई। बता दें कि वह अपनी बहन के साथ में पार्क में घूमने आई हुई थी और उसकी बहन के शोर मचाने पर आसपास के मौजूद लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे मगर छात्रा का अब तक कोई भी सुराग पता नहीं लग पाया है। जल पुलिस के गोताखोर भी मौके पर पहुंचे और उन्हें तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू किया मगर छात्रा का पता नहीं चल सका। आगे पढ़िए

मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के इमली खेड़ा गांव की निवासी पुनीजा सैनी कलियर के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक की छात्रा थी और वह गुरुवार को अपनी बहन निकिता के साथ में सोलानी पार्क के पास बने पुल पर आई थी और यहां पर वह गंग नहर के ऊपर बने सीमेंट के पिलर पर खड़ी होकर सेल्फी लेने लगी। अचानक ही उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गंग नहर में गिर गई बहन को गंगनहर में गिरता देख निकिता ने शोर मचाना शुरू कर दिया निकिता के शोर मचाने पर कुछ युवक वहां पर पहुंचे और छात्रों को बचाने के लिए उन्होंने गंग नहर में छलांग लगा दी। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची मगर तब तक छात्रा गंग नहर में डूब चुकी थी काफी तलाश के बाद भी युवती का सुराग नहीं मिल पाया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home