image: Daughter accuses father of misbehavior in Champawat

उत्तराखंड: मासूम छात्रा ने टीचर से कहा- ‘मेरे पापा मेरे साथ गंदा काम करते हैं, घर नहीं जाना’

चंपावत से एक बड़ी खबर है। बिटिया पहुंची टीचर के घर, कहा-घर नहींं जाना, पिता करते हैं गलत काम
Mar 10 2023 4:09PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तराखंड की चंपावत में बाप बेटी का रिश्ता शर्मसार हुआ है। जहां एक ओर पिता को बेटी का कवच कहा जाता है

Champawat father misbehave with daughter

वहीं पंचेश्वर क्षेत्र में पिता पर नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। बेटी की तहरीर पर पंचेश्वर पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नाबालिग बेटी का पिता अपनी मासूम बच्चे के साथ में कई बार दुष्कर्म कर चुका है और वह उसे चुप रहने की धमकी भी देता है। चाइल्ड हेल्पलाइन की जिला समन्वयक संतोषी ने बताया कि नाबालिग पिता से सहमी हुई है। उसने डर से अपने स्कूल की शिक्षिका के कमरे में शरण ली और चाइल्ड हेल्प लाइन में सहायता मांगी। चाइल्ड हेल्पलाइन के कर्मचारियों के मौके पर पहुंचने पर नाबालिग ने आपबीती सुनाई।

पंचेश्वर कोतवाली प्रभारी इंद्रजीत ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया नाबालिग की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। नाबालिग ने बताया कि पिता बीते चार-पांच माह से उसके साथ गलत काम कर रहा था। डरी, सहमी बिटिया ने साहस जुटाकर मामला शिक्षिका और फिर चाइल्ड हेल्पलाइन के समक्ष रखा। मासूम पीड़िता ने अपने शिक्षकों को बताया कि उसके पिता उसके साथ गलत काम करते हैं और इस वजह से वह अपने घर नहीं जाना चाहती। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आइपीसी की धारा 376 व पाक्सो अधिनियम में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। संतोषी ने बताया कि नाबालिग अब अपने घर नहीं जाना चाहती है। चाइल्ड केयर हेल्पलाइन की बैठक के बाद छात्रा को नारी निकेतन भेजने पर विचार किया जाएगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home