image: Army vehicle fell into a deep gorge in Pithoragarh Uttarakhand

उत्तराखंड से दुखद खबर: खाई में गिरा सेना का वाहन, 32 साल के जवान की मौत

Army vehicle fell into gorge in Pithoragarh सेना का वाहन खाई में गिरा, 32 वर्षीय जवान की दर्दनाक मौत-
Mar 11 2023 11:42AM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

पिथौरागढ़ से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां तवाघाट-लिपुलेख मार्ग पर चीन सीमा के समीप सेना का एक वाहन खाई में गिर गया

Army vehicle fell into gorge in Pithoragarh

जिसमें एक जवान की दर्दनाक मृत्यु हो गई है। तवाघाट-लिपुलेख मार्ग पर चीन सीमा के समीप सेना का एक वाहन चार सौ फीट गहरी खाई में गिर गया। सीमांत क्षेत्र में संचार सुविधा नहीं होने से हादसे की सूचना देर से मिली। वाहन चालक जवान हादसे में बलिदान हो गया। बीते शुक्रवार को सीमांत में कालापानी और नावीढांग के मध्य सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें 119 इंफेंट्री ब्रिगेड सिग्नल यूनिट गुंजी के नायक 32 वर्षीय एसके पांडेय निवासी मजेंगांव, बेतिया बिहार सवार थे। हादसे के बाद वाहन के परखच्चे उड़ गए। वहीं कोतवाल कुंवर सिंह रावत ने बताया कि बलिदानी जवान का पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम के लिए धारचूला लाया जा रहा है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home