इस पहाड़ी गीत का यू-ट्यूब पर अलग ही जलवा, 3 करोड़ 70 लाख लोगों ने देखा..आप भी देखिए
उत्तराखंडी लोकगीत ‘क्रीम पौडरा’ को अब तक 3.7 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं और ये हर पार्टी की शान बना हुआ है। आगे देखिए वीडियो
Mar 11 2023 11:54AM, Writer:कोमल नेगी
यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने उत्तराखंड के लोक कलाकारों को शानदार मंच दिया है। कुछ महीने पहले यूट्यूब पर एक उत्तराखंडी गीत रिलीज हुआ था, जिसने आते ही धूम मचा दी।
Cream Paudara Kumaoni Song
हम बात कर रहे हैं कुमांऊनी गीत ‘क्रीम पौडरा’ की, जो आते ही लोगों की जुबान पर चढ़ गया। महज आठ महीनों में ही इस गीत ने एक शानदार रिकॉर्ड बनाया है। ‘क्रीम पौडरा’ को अब तक 3.7 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं और ये गीत हर पार्टी की शान बन चुका है। गीत तो शानदार है ही, इसका वीडियो भी जबर्दस्त है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। ‘क्रीम पौडरा’ को अपनी आवाज से सजाया है युवा गायक राकेश कनवाल और माया उपाध्याय ने। म्यूजिक असीम मंगोली का है। कलाकारों में अभिनेता पन्नू गुसांई और श्वेता माहरा ने हमेशा की तरह अपने अभिनय की छाप छोड़ी है। आगे देखिए वीडियो
सैंडी गुसांई की कोरियोग्राफी है, जबकि डायरेक्शन सोहन चौहान का है। ‘क्रीम पौडरा’ इन दिनों हर किसी का पसंदीदा गीत बना हुआ है। सोशल मीडिया पर भी खूब रील बन रही हैं और देखी जा रही हैं। उम्मीद है आपको भी ‘क्रीम पौडरा’ जरूर पसंद आया होगा, अगर अब तक आप ये गीत नहीं देख पाये हैं तो हमारे पास उसका भी इंतजाम है। आगे वीडियो देखें और हमें ये जरूर बताएं कि आपको ये गीत कैसा लगा। देखिए वीडियो