image: Financial irregularities in MNREGA work Pauri Garhwal

उत्तराखंड में हर दिन कुछ गजब हो ही जाता है, अब मुर्दों को भी मिलने लगी दिहाड़ी

उत्तराखंड में गजब हो गया! यहां मनरेगा में मुर्दों को भी मिल रही दिहाड़ी..जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को नोटिस के माध्यम से पंद्रह दिन के भीतर जबाव देने को कहा है।
Mar 11 2023 5:50PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

पौड़ी के विकासखंड यमकेश्वर के ग्राम पंचायत तल्ला बणास में मनरेगा सहित अन्य कार्यों में बड़ी धांधली का मामला सामने आया है।

Pauri Garhwal MNREGA Work Financial Irregularity

यहां जब अपर जिलाधिकारी ने जांच की तो उनके होश उड़ गए क्योंकी कार्यों में कई अनियमितताएं सामने आई हैं। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को नोटिस के माध्यम से पंद्रह दिन के भीतर जबाव देने को कहा है। यहां पर इस स्तर की धांधली हो रही है कि मरे हुए लोगों तक को मनरेगा का पैसा दिया जा रहा है। जनवरी में ग्राम पंचायत बणास तल्ला के ग्रामीण मदन सिंह ने जिलाधिकारी से ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में हुई वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत की थी। तब इस मामले में डीएम ने अपर जिलाधिकारी पौड़ी को जांच सौंपी। आगे पढ़िए

जांच में पाया गया कि गांव की एक महिला की मृत्यु आठ अक्टूबर 2019 को हुई जबकि, मृतक महिला को नवंबर-दिसंबर 2019 को 29 दिन मनरेगा में मजदूरी करते हुए दर्शाया गया। पांच हजार 278 रुपये का भुगतान भी किया गया। इसके अलावा पंचायत के खैतणा में 2018-19 में भूमि सुधार कार्य दिखाया गया जबकि, कार्य आधा अधूरा मिला। जांच में पंचायत के दस्तावेजों में मल्ला तलाई में यात्री शेड निर्माण एक लाख अस्सी हजार में दिखाया गया है जो जांच में जीर्णशीर्ण मिला। इसके अलावा मनरेगा के तहत तल्ला बनास पंचायत में चार ग्रामीणों के नाम आवंटित एलडीपी टैंक अन्य ग्रामीणों को बिना प्रस्ताव के ही आवंटित किए गए।जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने ग्राम पंचायत तल्ला बणास की ग्राम प्रधान संगीता देवी को नोटिस जारी कर पंद्रह दिन के भीतर पूरे मामले का जबाव देने के निर्देश जारी कर दिए हैं


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home