देहरादून-ऋषिकेश से ज्यादा शुद्ध हवा हल्द्वानी की है, पढ़ लीजिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट
देहरादून-ऋषिकेश से ज्यादा शुद्ध हवा हल्द्वानी की है, पढ़ लीजिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट
Mar 11 2023 5:51PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी जनवरी 2023 की रिपोर्ट में एक बड़ा खुलासा हुआ है
Haldwani Air Quality Index is better then rishikesh dehradun
रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड के हल्द्वानी का प्रदूषण लेवल सबसे कम है और वहां की हवा सबसे ज्यादा शुद्ध है। वहीं ऋषिकेश से एक बुरी खबर सामने आई है।।ऋषिकेश की हवा का शुद्धता स्तर बेहद कम है और हवा क्वालिटी भी बेहद कम है जिस वजह से ऋषिकेश की हवा सबसे ज्यादा खराब है।हल्द्वानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 114.69 माइक्रो ग्राम प्रति क्यूब दर्ज किया गया है। हालांकि मानक के हिसाब से यह शुद्धता मध्यम दर्जे की है। शुद्ध हवा का मानक 100 माइक्रो ग्राम प्रति क्यूब से नीचे माना जाता है। वहीं सबसे खराब हवा ऋषिकेश की रिकार्ड हुई है।
यहां एक्यूआइ स्तर 147.88 माइक्रो ग्राम प्रति क्यूब है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी जनवरी 2023 की रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकला है। बता दें कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से हवा की गुणवत्ता की निगरानी रखने के लिए आंकड़े एकत्रित किए जाते हैं। इनके आधार पर साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक रिपोर्ट तैयार होती है। पीसीबी की ओर हाल ही में जनवरी की रिपोर्ट जारी की गई है, जिसमें देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर की हवा की गुणवत्ता का मापन किया गया है। ऋषिकेश का एक्यूआई 147.88 हरिद्वार का 133.03 हल्द्वानी का 114.69, देहरादून का 127.23, रुद्रपुर का 119.35 एवं काशीपुर का एक्यूआई117.75 मापा गया।